सपने में मन्दिर ( Temple ) देखना का मतलब /sapne me madir dekhna ka matlab hindi

सपने में मन्दिर देखने का मतलब  /Sapne me mandir dekhna ka matlab hindi
मंदिर हिन्दू धर्म की आस्था का द्वार है।जहाँ हिन्दुधर्मावलम्बी
अपने इष्टदेव की पूजा करते है। हिन्दू धर्म मे आस्था के हिसाब से मन्दिर भी अलग अलग होते है। लेकिन हिन्दू धर्म मे सभी देवताओं का सम्मान व पूजा की जाती है। हिन्दू धर्म मे सभी देवताओं की पूजा का दिन भी निर्धारित है जैसे सोमवार को शिवजी की पूजा की जाती है । मंगलवार को हनुमान जी की पूजा की जाती है । बुध गणेश जी की पूजा की जाती है। गुरुवार को बृहस्पतिदेव की पूजा का विधान है। शुक्रवार को माता की पूजा की जाती है। शनिवार को शनि देव की पूजा की जाती है। 



रविवार सूर्यदेव की पूजा की  के लिये है। लेकिन  सब देवो की पूजा रोजाना भी कर सकते है । ऐसा नही है कि दिन फिक्स है । हिन्दू धर्म मे किसी भी दिन किसी भी देव की पूजा की जा सकती है लेकिन विशेष  दिन पूजा करने से फल ज्यादा मिलता है।इसलिये यह विधान है। यह दिन उन देवो को समर्पित है।
सपने में मन्दिर को देखना एक शुभ सपना है । यह सपना 
देखने का मतलब है कि आपका भाग्य जग गये है। कोई शुभ कार्य होने को  है । सपने में मन्दिर देखना मन्दिर में पूजा करना एक सकारात्मक सपना है लाभ होगा। 


इसको भी पढ़े










Previous
Next Post »