सपने में परीक्षा पास करते देखना / sapne me pariksha pass karte dekhna hindi

 सपने में परीक्षा पास करते देखना  /Sapne me pariksha pass karte dekhna hindi
सपने जीवन का एक  तरीके से हिस्सा है। जव तक जीवन है तब तक सपने किसी न किसी रूप में आते रहेंगे। ज्यादातर
सपने अपने कर्मो के आधार पर भी  आते है। जीवन मे बहुत बार हम परीक्षा देते है उन्ही परीक्षाओं में कभी सपने में भी हमको परीक्षा पास करने का सपना आता है। यदि किसी सपने में हम परीक्षा पास करते है तो यह एक सकारात्मक संकेत है। यह सपना लाभ का मार्ग का है। आपको जीवन मे बहुत से लाभ हो सकते है। जीवन बहुत जल्द उन्नति की और अग्रशर हो रहा है। सपने यही संकेत दे रहे है।

सपने में  स्वयं को परीक्षा में पास  देखना / sapne me swayam ko pariksha me  pass dekhna hindi

यदि किसी स्वप्न्न मे स्वयं को परीक्षा में पास  देखते है तो यह एक उत्तम सपना है। आप की सफलता स्वप्न्न में भी
आने लगी है। इसका मतलब है कि मेहनत खूब कर रहे है।
यह सपना मेहनत हार्ड वर्क का संकेत कर रहा है। आपको हर काम मे सफलता मिलने वाली है। आपका शुभ समय चलनरह है। यह कह सकते है। यदि  किसी काम मे लगे है तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। ब्यापार , नॉकरी, राजनीति में उन्नति मिलेगी।

इसे भी पढिये








Previous
Next Post »