नॉकरी बिजनेश में कोंन बेहतर / Nokari business me kon behtar hindi

  नॉकरी बिजनेश में कोन बेहतर /Nokri business me kon behtar hindi

नॉकरी एक निश्चित समय की होती है। लेकिन बिजनेश में समय सीमा नही है। बिजनेश के लिये जितना ज्यादा समय देंगे उतना ही लाभ ज्यादा मिलेगा। नॉकरी में काम की सीमा है। ज्यादातर लोग सरकारी नॉकरी पसन्द करते है। लेकिन कुछ लोग आजकल सरकारी छोड़कर प्राइवेट नॉकरी भी कर रहे है। उसका कारण जल्दी से पैसा कमाना है यह वे ही लोग कर पाते है जो किसी विषय मे विशेषय होते है। कम्पनियां उनको उनके परिश्रम का मुँह मांगी कीमत देती है। आज जो लोग कम ज्ञान रखते है या किसी विषय मे विशेषय नही है  उनको प्राइवेट में कम पैसे मिलते है समय पर जॉब भी नही मिलती है। इसलिये यदि आप प्राइवेट में जॉब कर रहे है तो अपने ज्ञान अपनी स्किल को ज्यादा तेज करना होगा । यदि आप नई स्किल नही सीखोगे तो आप पिछड़ सकते हो।  यदि बिजनेश में इंटरेस्ट है तो जरूर कीजिये लेकिंन ध्यान रखिये की जो लोग मेहनती कम है उनको बिजनेश में कामयाबी नही मिलती है। बिजनेश में मेहनत के साथ ही दिमागीतोर पर भी ब्यक्ति को परिपक्व होना चाहिये। यदि खांली मेहनत करते रहे और दिमागीतोर पर परिपक्व नही है तो बिजनेश में सफलता नही मिलती है। एक सफल बिजनेशमेन बनने के लिये पूजी की जरूरत पड़ती है। यदि आप परिपक्व है तो आजकल पूजी का जुगाड़ भी हो जाता है। यदि कोई आफिस खोल रहे है तो वो भी जुगाड़ किया जा सकता है । जमीन भी लीज पर मिल सकती है बशर्ते आपका प्रोजेक्ट सही दिशा में होना चाहिये।
फैक्ट्री यदि लगाना चाहते है तो वो भी लगा सकते है सब आसान है आपको सरकार की नई नई योजनाओं पर गौर करना होगा। जिला स्तर पर जाकर सरकारी योजनाओं का पता लगाना होगा। लेकिन उसके लिये आपको हिम्मत अपने अंदर पैदा करनी होगी । जिस पर काम करना चाह रहे है उस पर गहरी रुचि रखनी होगी। तभी कामयाबी मिलेगी। आज सरकार मुद्रा लोन रोजगार के लिये दे रही है जिसमे 25 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन आपको मिल सकता है। लेकिन बैंक को आपको समझना होगा की आप के लोन से किंतनी कमाई हो सकती है। हर महीने कितना मुनाफा कमा सकते है। यदि बैंक संतुष्ट होगा तो वो आपको लोन दे देगा। आपका बिजनेश चालू हो जाएगा। फिर आपको काम करना है। बिजनेश में जितना ज्यादा काम करेंगे उतना फायदा ज्यादा होगा।
Previous
Next Post »