सपने में हाथियों (Elephant big ) का झुंड देखना / Sapne me hathiyon ka jhund dekhna hindi

 सपने में हाथियों का झुंड देखना /Sapne me hathiyon ka jhund dekhna hindi

हाथी अपनी तागत के लिये पहचाने जाते है। हमारे धर्म ग्रंथो में लिखा गया है कि एक बार वाणासुर की रक्षा के लिये हाथियो का बल भगवान शिव ने वाणासुर को भी दिया था। प्राणियों में हाथी बल के मामले में सर्वशक्तिमान होते है। हिन्दू धर्म मे हाथी पूजनीय भी है। इसका कारण है कि भगवान गणेश जो बुद्धि के देवता है उनका मस्तिष्क भी
हाथी का है।  इसलिये हाथी हर हिन्दू धर्मालंबियों के लिये
पूज्यनीय हो जाते है। हाथी को सपने में देखने का मतलब आप जानना चाहोगे। आज हम आपको हाथी झुंड में देखने के फल  के बारे में विश्लेषण करेगे।
सपने में हाथियों को झुंड में देखना / Sapne me hathiyon ko jhund me dekhna hindi

सपने में हाथी को झुंड में देखने का मतलब । जब किसी सपने में हाथियों को झुंड में देखते है। तो यह शक्ति प्रर्दशन को दर्शाता है। जिस कार्य मे आप लगे है उस कार्य मे बहुत
शक्तिमान लोगो से आपका पाला पड़ने वाला है।  आप खुद भी इस वक्त शक्तिमान की भूमिका में है। आपके शत्रु पराजित सा अनुभव कर रहे है। इसलिये उनसे सावधान रहें। लेकिम हिम्मत से काम लीजिये। आपने देश व सरकार के लिये बहुत कुछ कर रखा है जिसका फल मिलने का समय है ।  यह दुसरो को पच नही रहा है। यदि अपना भला चाहते है तो हिम्मत से  काम लीजिये। यह समय निडरता है। आपको हिम्मत से  काम लेना है । सफलता तो आपको मिल चुकी है क्योंकि आपने साहस दिखाया है। यह साहस का फल लेने का समय है। बस उसको प्राप्त कर खुशी मनाओ।
सपना शक्ति को प्रकट कर रहा है। कोई प्रेसर भी किसी का आप पर आ सकता है। किसी काम से पीछे हटने को कोई कह सकता है। लेकिन आप डरे नही  क्योकि शत्रु इस वक्त
निर्बल है। आप मजबूत पोजीशन में है। पीछे हटने का मतलब पछताना पड़ेगा।  इसलिये धैर्य से अपना कार्य कीजिये। किसी के बहकावे में नही आना है। यही उत्तम होगा।।


Ese padhiye












Previous
Next Post »