प्याज का लू में फायदा / onion benefits in heat hindi

प्याज का लू में फायदा / onion benefits in heat  hindi
गर्मियों में गर्म हवाये खूब चलती है। गर्म हवाओं से लोग बीमार हो जाते है। यदि इन गर्म हवाओं से बचना चाहते है तो प्याज को अपने भोजन में शामिल कीजिये। प्याज का भोजन में शामिल करना कई रोगों में लाभ देता है। यदि गमियो में लू से बचना चाहते है तो  प्याज का सेवन जरूर
कीजिये। लू से बचने में  प्याज  को कच्चे रूप में सेवन कीजिये। यदि  गर्मियों में बाहर से आते है तो प्याज का रस को  निकाल कर  गर्मी से लगने वाली लू से बच सकते है। विशेषय का भी यही कहना है कि लू से बचने में प्याज का रस लाभदायक है।



इसे भी पढिये







Previous
Next Post »