कम पैसे में अच्छा बिजनेश / kam paise me achcha nimesh hindi

 कम पैसे में अच्छा बिजनेश / Kam paise me achcha nimesh hindi

हर किसी के पास बिजनेश करने के लिये पैसे नही होते है । आज हम आपको कुछ बिजनेश के बारे में बतलायेंगे । जो बहुत कम पैसों से शुरू कर सकते है। बस आपको उत्साह
चाहिये। बिजनेश करना वाला ब्यक्ति कर्मठ होना चाहिये। यदि ब्यक्ति कर्मठ है ओर वह वाकई बिजनेश करना चाहता है तो वो जरूर बिजनेश करेगा  बिना पैसे  के भी बिजनेश
कर सकता है । लेकिन एक जुनून काम के प्रति होने से आप
 जरूर सफल होंगे। आज हम आपको आपके जीवन के हिसाब से बिजनेश बताएंगे। समझो कि आप गॉव से है तो आप खेती से समन्धित काम करेंगे। लेकिन यदि शहर के है शहर में हमेशा रहे है ओर बिजनेश करना चाहते है तो किराना का काम चप्पल जूते का काम खिलौना का काम कर सकते है जो बहुत कम पैसे से हो सकता है  । सरकार इसके लिये मुद्रा लोन दे रही है। किराये की दुकान लेकर कोई भी बिजनेश कर सकते है। छोटे दुकानदार को 25 हजार से ऊपर लोन बैंक देते है। गारंटी में ज्यादा कुछ नही है। एक स्टाम्प पेपर लिखवाना है । जिसमे जरूरी कागज 
अपना आधार,पहचान पत्र देना होता है। दुकान की लोकेशन के साथ कोन सा बिजनेश कर रहे है  वो सारी डिटेल्स देनी है। जब बैंक संतुष्ट हो जाएगा तो वह आपको लोन दे देगा। वाकि का बिजनेश आपकी ईमानदारी पर होगा। यदि आप अच्छा से बिजनेश चलाएंगे तो दूसरे बड़े दुकानदार भी उधार दे देते उसमे आपको समय से सप्ताह भर में या 15 दिन में पैसा वापिस करना पड़ता है। कभी तो एक महीने के बाद भी वापसी का पैसा दे सकते है। अगली बार कोशिश करे कि समय से पैसे लोटा दीजिये। यदि आप किसान है किसानी का बिजनेश करना चाहते है तो हमारा नीचे दिया
ब्लॉक पढिये।

इसे भी पढिये 
कम पैसे में बिजनेश करने के लिये






Previous
Next Post »