सपने में झाड़ू अमीरी की निशानी / Sapne me jhadu amiri ki nishani hindi

सपने में झाड़ू अमीरी की निशानी / Sapne me jhadu amiri ki nishani hindi

सपने में झाड़ू  अमीरी की निशानी
सपने में झाड़ू देखना झाड़ू लगाना अमीरी की निशानी। दोस्ततो नमस्कार झाड़ू एक ऐसी चीज है जिससे सारे घर की  सफाई की जाती है। बिना झाड़ू के घर मे धूल जमा हो जाती है । इसलिये हम लोग प्रतिदिन घर मे झाड़ू लगाते है। हिन्दू धर्म मे झाड़ू को लक्ष्मी कहा गया है । झाड़ू की दीपावली में जिस दिन धन लक्ष्मी होती है उस दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है। झाड़ू को कभी भी घर के सामने नही रखना चाहिये। झाड़ू को हमेशा छुपा कर रखना चाहिये। झाड़ू यदि किसी सपने में दिखाई देती है तो यह सपना शुभ है । सपने में झाड़ू देखना या झाड़ू लगाना शुभ माना जाता है। यदि किसी सपने में सुबह के समय झाड़ू देखते है तो यह सपना अमीर बनने की निशानी है । आपके पास बहुत से धन आएगा। लाभ होगा। ईस्वर की असीम कृपा आप पर है धन किसी भी माध्यम से आएगा जो कार्य आप कर रहे है उसमें  अच्छी उन्नति होगी। लाभ होगा। सपना यही संकेत कर रहा है।


इसे भी पढ़े





Previous
Next Post »