सपने में भूत ( ghost ) देखना / sapne me bhut ( ghost ) dekhna

 सपने में भूत ( ghost ) देखना /Sapne me bhut.( ghost ) dekhna hindi

सपने में बहुत बार हम भूत देखते है। जब कभी हम नींद में होते है। तब हमें सपने में भूत दिखाई देता है। सपने में भूत देखने का मतलब  बाहरी गन्दी हवा से मतलब है। जिस समय सपने में हमे भूत दिखाई देता है उस समय हम चिल्ला
जाते है। हमारी चिल्लाहट म मतलब जो गले से दबी आवाज
निकलना भी होता है। सपने में इस तरह देखने का मतलब 
हमारे आसपास गन्दी हवा हो सकती है जो कभी कभार परेशान करती है। घर की खिड़की यदि खुली होती है तब भी
ये हवा आसानी से अंदर चली आती है। आप अजमाकर देखना जब खिड़की खुली होगी तब ही यह होता है। लेकिन
एक भक्त ओर है यह हमेशा नही होता है। यदि बार बार होता है तब समाधान की जरूरत पड़ती है। अन्यथा नही।

सपने में गन्दी हवा भागने का तरीका / sapne me gandi hawa bharne ka trika hindi

गन्दी हवाओ मतलब भूत जैसी  हवा का जब आपको लगता है कि यह हो रहा है तो आपको घर मे घुप हमेशा जलानी चाहिये। हनुमान चलिशा का पाठ रोजाना व मंगलवार जरूर
करना चाहिये। घर के आसपास साफ सफाई रखे। घुप हो सके तो घर के बाहर भी जलाया करे। अगर रात को बुरे सपने आते है तो तुरन्त कुछ लाइन हनुमान चलिशा की पढ़
लेने से भूत क्या भूत का बाप भी नींद में खलल नही डालेगा। भूत हनुमान जी से बहुत डरते है। उनकी हनुमान जी के सामने नही चलती है। उसके लिये आप को हनुमान चलिशा रात बारह बजे भी पढ़ सकते है। भूत भागने के लिये
बिस्तर में बैठ कर भी इसको पढ़ सकते है। घुप की उस समय जरूरत नही है। बस पढ़ना है उसके बाद सो जाना है। नींद में जो खलल भूत ने डाली थी वो ठीक हो जाएगी।

इसे भी पढिये




Previous
Next Post »