सपने में हाथी ( Elephant ) देखना कितना शुभ / How Elephant good seen in a dream hindi

सपने में हाथी ( Elephant ) देखना कितना शुभ / How Elephant  good seen  in a dream hindi
सपने में हाथी को देखना  /  Seening. Elephant in a dream hindi

सपने में हाथी ( Elephant ) को देखना कितना शुभ (.Good )और सकारात्मक। हाथी एक मस्त जानवर है। आपने देखा होगा कि कोई ब्यक्ति मस्त चाल जब चलता है तो लोग उसे हाथी की चाल कह कर सम्बोधित करते है। सपने में हाथी देखने के अनेक कारण होते है । जिन दिनों हम सपने में हाथी देखते  है उन दिनों हम किसी खास मकसद पर काम कर रहे होते है या किसी मकसद पर जो काम हमने किया है उस पर बहस या परिणाम आने वाला होता है। हाथी हिन्दू धर्मालंबियों के लिये एक पूजनीय जानवर है क्योंकि हाथी का मस्तक गणेश जी पर लगा है।  इसलिये हाथी को भी हम पूजनीय मानते है। लेकिन जब यही हाथी सपने में दिख जाय तो इसका क्या मतलब है। सपने में आते देखने का मतलब जब किसी सपने में नींद में हो गहरी नींद अचेतन अवस्था हो । उस अवस्था मे
मन साफ शुद्ध होता है उस समय सपने में हाथी दिखना शुभ
होता है। सपने में हाथी देखने के परिणाम सार्थक होते है। आपने जो कार्य किये है या जिस कार्य पर लगे है उसमें आप बड़ी भूमिका निभा रहे है। आपके एक ग्रुप के विपक्षियों को यह पच नही रहा है। लेकिन ध्यान देनी वाली बात यह है कि
जिन लोगो को यह पच नही रह है वे कमजोर हालात है । आप उनकी हालत का फायदा उठा सकते है । आपको बड़े लोग खूब पसंद कर रहे है। इसलिये उनके साथ मेलजोल बना कर रखो। शत्रु आपका इस समय कुछ नही कर पायेगा। शत्रु का हाथ कमजोर है। जब तक शत्रु तागतवर बनेगा तब तक आप काफी मजबूत स्थति में  होंगे। आप एक ईमानदार ब्यक्तित्व है यह दावे से कहा जा सकता है। क्योंकि हाथी उसी हालत में सपने में आते है जब ब्यक्ति
मस्त होकर ईमानदारी से अपना काम कर रहा होता है। सपने में हाथी को देखना मतलब पद प्रतिष्ठा मिलना सम्मान
मिलना, समाज व अफसरशाही की नजर में अपना कद उच्च करना। दुनिया आपकी जयजयकार करेगी। आपकी
चर्चा हर जगह होगी। लेकिन एक बात ओर है वह यह है कि जो लाभ मिलने वाला है उसको आपको लेना ही होगा तभी आप आगे बढ़ पाएंगे। यह एक शुभ सपना है । लाभ होगा। धन आगमन भी भविष्य में विभिन्न स्रोत से होगा।

Previous
Next Post »