चारधाम की यात्रा 2021 की व्यवस्था / Chardham ki yatra 2021 ki vyastha hindi

चारधाम की यात्रा 2021 की व्यवस्था
उत्तराखंड चारधाम की यात्रा की  व्यवस्था सरकार के नये मुखिया प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने 30 अप्रैल तक सारी व्यवस्थाये करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। उन्होंने कहा है कि वे खुद भी समय समय पर कार्यो का स्वयं निरीक्षण भी करेगे। मुख्य मंत्री ने कहा कि चारधाम देश दुनिया की आस्था का  प्रमुख केंद्र है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा की तैयारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चारधाम की यात्रा की व्यवस्था में कोई कमी नही होनी चाहिये। इसके लिये सभी विभागों के सचिव समय समय  पर अपने विभागों के कार्यो का निरीक्षण करते रहे। अगर कोई समस्या आती है तो उन्हें शीघ्रता से अवगत कराया जाए। 





मुख्यमंत्री का खास फोकस सड़को की व्यवस्था को लेकर था। सड़को की वजह से यात्रियों की परेशानी का सामना न करना पड़े। यात्रा मार्गो पर शुद्ध पेय जल की व्यवस्था, स्वच्छता ,साइनेज व अन्य व्यवस्थिताओ की ओर था।उन्होंने यात्रा मार्ग पर वाटर एटीएम  की व्यवस्था के लिये जल्द कार्य करने के निर्देश दिये। चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को हेलिकॉप्टर की सुविधा सुचारू रूप से मिले। इसके लिये ओंन लाइन व्यवस्था रखी जाय ।केदारनाथ व यमनोत्री में ईसीजी कार्डिडिओलीजिस्ट की व्यवस्था करने के भी समन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। यात्रा मार्गो पर वाहनों का फिटनेस टेस्ट जरूरी । जो वाहन यात्रा मार्गो पर भेजेंजाएँगे उनका फिटनेस टेस्ट जरूरी होगा। इसके बाद ही वाहन भेजे जाएंगे। ओवर रेटिंग करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।



चारधाम यात्रियों का फोटोमेट्रिक पंजीकरण  देहरादून
चारधाम यात्रियों का फोटोमेट्रिक पंजीकरण  होगा। ऑफलाइन ओर ऑनलाइन दोनों तरह की सुविधा होगी।
यात्री घर बैठे पंजीकरण कर सकेंगे।  दिलीप जावलकर सचिव पर्यटन

Ese bhi padhiye













Previous
Next Post »