एक हजार रुपये से शुरू करे किराना बिजनेश / Ek hajar se shuru kare kirana bijnesh hindi

एक हजार से शुरू करे किराना बिजनेश / Ek hajar se shuru kare kirana bijnesh.hindi

एक हजार से किराना जैसा बिजनेश कैसे  शुरू करे आज हम आपको यही बतला रहे है। आप ताजुप करोगे की कोई एक हजार से किराना बिजनेश शुरू भी कर सकता है। हा जरूर शुरू कर सकता है। सरकार की आज हमारे भारत देश मे अच्छी योजनाएं है । उन योजनाओं से आप लोन ले सकते है लेकिन वे आपको सीधे लोन नही देती है उसके लिये आपको अपने बिजनेश को दिखाना पड़ता है । बिजनेश दिखाने के लिये एक हजार में सस्ता समान खरीदना होगा। जिससे लगे कि आप बिजनेश कर रहे है। अब वे कोन से सामान है जिनको आप खरीद सकते है । उन समानो में बिस्किट आप खरीद सकते है। बिस्कुट 2 रुपए से लेकर 5 ओर 10 रुपये के बिस्कुट खरीद कर अलग अलग किस्म के दुकान में रख लीजिये । जिससे लगे कि आपने दुकान कर रखी है। एक हजार में काफी बिस्किट आ जाते है। आप चाहे तो 300 रुपए के बिस्किट के साथ बच्चों के अन्य सामान जैसे चॉकलेट 5 रुपए वाली भी रख सकते है। जब तक आपके पास पैसा नही आ जाता है तबतकआपको
बड़े हिसाब से चलना होगा। दुकान में समान कम होने से भी लगना चाहिये कि दुकान चल रही है टॉफी के पैकेट 50 रुपए के आते है टॉफी के डिब्बे 80 रुपए तक के आते है दो डब्बे टॉफी के साथ कुछ बिस्किट व चॉकलेट खरीद कर दुकान कर सकते है। आपको यह दिखाना है कि आप कुछ कर रहे है उसके बाद मुद्रा लोन के लिये आवेदन कीजिये। बैंक आपको 15 दिन में लोन दे देगा। कम से कम 25 हजार शिशु लोन में मिलता है आप 50 हजार के लिये आवेदन कीजिये। लोन के बाद जब दुकान चल जाएगी तब दूसरे होलसेलर वाले भी उधार समान बिना ब्याज के देते है। आपको समय से उनको पैसे लौटाने होते है। होलसेल कंपनिया 15 दिन का समय बिजनेश से पैसा कमाने के लिये देती है। आपको अपनी क्षमतानुसार उनसे समान लेना होता है ओर समय समय पर थोड़ा थोड़ा करके रुपया लौटना होता है। जब तक पिछली रकम नही चूकते है तब तक वो अगला समान नही देती है। इस तरह से आप बहुत कम पैसे से बिजनेश शुरू कर सकते है। यदि आपके पास अपनी दुकान नही है तो भी कोई बात नही आप किराए पर दुकान लेकर भी मुद्रा लोन ले सकते है।
Previous
Next Post »