सपने में मन्दिर में आरती करते देखना /sapne me mandir me aarti karte dekhna hindi

सपने में मन्दिर में आरती करते देखना / Sapne me mandir me aarti karte dekhna hindi
सपने में मन्दिर में आरती करते देखना का मतलब 

 यदि किसी सपने में आप अपने को भगवान के मन्दिर में आरती करते देखते है तो इसका मतलब आपका भाग्य करवट बदल रहा है। आपके किस्मत के द्वार खुलने वाले है।आपका भाग्य आपका साथ देने वाला है। बस आपको कर्म करते रहना है । जिस भी कार्य मे लगे है उसमें लाभ मिलने का संकेत है। आपके घर मे में धन की वृद्धि होने वाली है। जिससे घर मे आनन्द रहेगा। घर के सभी लोग प्रसन्न रहेंगे।मंदिर में आरती करते देखना वो यदि सुबह का समय होने पर तो ओर भी बहुत ही शुभ है लाभ का मार्ग तुरन्त खुलने का संकेत है। मंदिर में आरती करते भगवान को प्रणाम करना भी शुभ होता है। किसी ब्राह्मण के हाथों पूजा करना भी बहुत ही शुभ होता है। सपने में मन्दिर में ब्राह्मण को देखना भी शुभ होता है।

इसे भी पढिये


















Previous
Next Post »