सपने में दलदल देखना / sapne me daldal dekhna ya daldal me fansna hindi

सपने में दलदल देखना या दलदल में  फँसना /Sapne me daldal dekhna   ya daldal me fansnahindi

सपने जीवन का हिस्सा है । सपने में हम बहुत बार घूमने जाते है।  उस दौरान बहुत बार जब घूमने जाते है तो हम कही अपने को कही फसा देखते है। बहुत बार हम दलदल में फंस जाते है। सपने में दलदल में फंसना मतलबयह है कि यह सपना एक नकरात्मकन्सपन है। जब हम किसी रात की सुबह यह सपना देखते है कि हम किसी दलदल में फंस गए है तो यह समझीये की आप किसी परेशानी में फंस गये है या फंसने वाले है। यह संकेत किसी जगह फंसने के मतलब जो काम कर रहे है उसमें रुकावट आ सकती है। बनता काम मे लापरवाही के कारण रुकावट हो सकती है। कोई परेशानी आ सकती है जिसमे आप बुरी तरह से फंस सकते है। कोई कष्ट का संकेत हो सकता है। यही  इस सपने का संकेत है। सपने के असर को कम करने के लिये इस  सपने को दूसरे के सामने प्रकट कर दीजिए। सपने में दलदल देखना मतलब परेशानी आना । इस तरह का सपना का संकेत है कि कोई परेशानी मुँह के सामने आने वाली है। आपका किसी परेशानी से सामना होगा। परन्तु आप कुछ दिन बाद उससे निकल जाएंगे। बस कोशिश बचने की जारी रखना। लापरवाही मत करना। घबराने की जरूरत नही है।

सपने में हरी जमीन देखना / sapne me hari jamin dekhna hindi

यदि किसी सपने में हरी जमीन या खाली मैदान देखते है जब भी हम नींद में होते है ओर उस दौरान कोई ऐसा सपना देख लेते है जिसमे हम  सपने में हराभरा मैदान देखते है।  यदि किसी सपने में कोई ब्यक्ति इस तरह का सपना देखता है। जिसमे  वो अपने को किसी मैदान में खड़े देखता है । मैदान हर भरा है। इस सपने का मतलब है कि  वह आदमी निश्चिन्त होकर अपने जीवन मे काम करेगा। यह भी कह सकते है कि वह लापरवाह भी हो सकता है। इस तरह का सपना  आपको यही संकेत दे रहा है कि आपको अपने जीवन मे अपने कार्य के प्रति सतर्क हो जाना चाहिये। जैसे कि आप पढ़ाई कर रहे है जॉब कर रहे है खेती कर रहे है ब्यापार कर रहे है उसमे सतर्क करने को यह सपना आया है मतलब सीधा सा है आपसे कही लापरवाई हुई है। अपने को ठीक करो ओर काम मे मन लगाओ। लापरवाही बन्द कीजिये।












Previous
Next Post »