में कविता लिखता हु कविता


में कविता लिखता हूं कविता



इस कविता में कवि कहता है कि वो खुद एक कवि है। आगे का चित्रण कविता के माध्यम में समझीये।

में कविता लिखता हूं कविता 
में कविता सोचता हूं कविता
में कविता गुनगुनाती हु कविता
में कविता पढ़ती हु कविता
में कविता तुम्हारे बारे में ही सोचता हूं कविता
इसलिये तो  दुनिया  से हट कर रहता हूं कविता
तुम सॉच भी नही सकती
में उठता हु तो कविता
जागता हु तो कविता
गायन करता हु तो कविता
मुस्कराता हु तो कविता
उदास होता हु तो कविता
किसी के पास जाता हूं  तो कविता
में हु ही कविता हर जगह कविता कविता।




Previous
Next Post »