सपने में मोती देखने के लाभ नुकसान / sapne me moti dekhne ke labh nuksan hindi

सपने में  मोती देखने के लाभ नुकसान / sapne me moti ke  labh nuksan  hindi

सपने में मोती के लाभ नुकसान क्या होते है। आज हम आपको सपने में मोती देखने दूसरे को देने  के बारे में विस्तार से बतायेगे। मोती एक रत्न है। यह चाँदी में डालकर
पहना जाता है। मोती को पुराने जमाने से ही राजा महाराजा
इसको गले व अंगूठी में पहने थे।  मोती को वो लोग पहनते है। जिनको क्रोध ज्यादा आता है और स्वास्थ्य समन्धित समस्या रहती है। मोती को गले अँगुली गले कान में धारण
कर सकते है। मोती किसी खदान से नही आता है। मोती सीप से निकलता है।

सपने में  मोती देखने के लाभ नुकसान / sapne me moti dekhne ke labh nuksan hindi

सपने में मोती पति पत्नी को देने से शुभ पति पत्नी के बीच प्रेम बढ़ेगाऔर यदि पत्नी पति को दे तो नुकसान। मोती शत्रु को सपने में देना देखने से शत्रु के अधीन होना। यदि मित्र को मोती देने से लाभ होता है। मोती मकान के चारो और बिखरा यदि किसी सपने में जिसमे आप गहरी नींद में हो देखने से हानि नुकसान का प्रतीक है घर मे परिवार के सदस्यों में मनमुटाव होता है।  सराफ  सपने में मोती देखे तो ब्यापार में लाभ होता है। मोती सपने में गले मे धारण करने से शुभ होता है। यह राजाओ की धारण करने की चीज  है। इसलिये सपने में मोती का हार धारण करना शुभ है। सपने में मोती खोने से परिवार के किसी सदस्य की शादी हो सकती है। सपने में यदि कोई आपको उपहार में मोती देता है तो इसका मतलब आपका पद बढ़ सकता है। सम्मान मिलेगा। सपने यही संकेत कह रहे है।


इसे भी पढिये





Previous
Next Post »