लक्ष्मी प्राप्ति के घरेलू उपाय/lakshmi prapti ke gharelu upay hindi

लक्ष्मी प्राप्ति के घरेलू उपाय / Lakshmi prapti ke gharelu upai hindi

आज लक्ष्मी यानी धन में वृद्धि हर किसी का सपना होता है।आखिर कैसे धन को बढ़ा सकते है। लक्ष्मी कैसे प्राप्त हो।जब तक कर्म नही करेगे तब तक लक्ष्मी नही मिलने वाली है। लेकिन जो स्रोत आपने लक्ष्मी का बना रखा है। उसमें
वृद्धि को कह सकते हो। आज हम आपको लक्ष्मी वृद्धि के
कुछ उपाय बतायेगे । निश्चित रूप से फायदा होगा।

लक्ष्मी प्राप्ति के घरेलू उपाय

माता लक्ष्मी की घर मे  श्रद्धा से पूजा करे। उनकी पूजा में कमल का गट्टा जरूर चढ़ाना चाहिये। लक्ष्मी जी कमल पर विराजमान है। इसलिये यह चढ़ाना लाभ देता है। लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है। यह हर शुक्रवार को करे। यह दिन लक्ष्मी जी को समर्पित है।


इसे भी पढ़े
दिमाक तेज के लिये क्या खाना चाहिए

हर  बुधवार को गणेश जी की पूजा करे।उनको पीला लड्डू चढ़ाना चाहिये। लोंग व पान का पत्ता चढ़ाना चाहिये। साथ ही लक्ष्मी जी की भी पूजा करे। लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति एक साथ वाली पूजा स्थान में रखे। लाभ अवश्य होगा। साथ ही धैर्य बना कर रखे।समय लगने पर चिंता मत करे। यह करते रहे।














Previous
Next Post »