पपीता खाने के फायदे / Benefits of papaya hindi

पपीता खाने के फायदे / Benefits of papaya hindi

पपीता एक फल है। यह गर्मियों में ज्यादा होता है। हमारे देश मे पपीते की बहुत सारी किस्म पाई जाती है। पपीता एक मीठा से फल है। कभी कभी कोई पपीता फीका निकलता है। यदि कोई पपीता फीका निकलता है तो उस पपीते को छीलकर उसमे चीनी मिलाने से वह बहुत ही
स्वादिष्ट हो जाता है। पपीते को कच्चा व पका कर दोनों तरीके से खाया जा सकता है। पपीते के इन्ही गुणों के कारण इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है।आजकल 
यह बहुत महंगा बिकने लगा है।एक पपीता 60 रुपये से    कमनही आता है। पपीता भारत मे लगभग हर जगह होता 
है। 


पपीता खाने के फायदे / Benefits of papaya hindi

पपीता स्वास्थ्य के लिये बहुत लाभदायक होता है।कच्चा रूप में यदि हम पपीता खाते है तो यह लीवर व पेट के
लिये दवा का काम करता है। जिन लोगों को लीवर की
समस्या रहती है। वे लोग ज्यादा पपीता कच्चे रूप में सब्जी
बना कर खाते है। पका पपीता भी लिवर व पेट के लिये दवा का काम करता है।

पपीता के फायदे कब्ज में / Papaya Benefits in constupation hindi

यदि कब्ज की समस्या से परेशान रहते है। कब्ज से पका
हुआ पपीता कुछ दिन खाने से पपीता कब्ज को तोड़ देता है। पपीता का कब्ज में असर तुरन्त होता है। बस इसको
हिसाब से खाना चाहिये। कही ज्यादा खाने से दस्त की
समस्या हो सकती है। पपीता खाने के बाद पानी तुरन्त नही
पीना चाहिये।

पपीता के फायदे लीवर रोग में / papaya benefits in liver hindi

यदि लीवर की समस्या हल्की या पहली स्टेज पर है । पपीता
पका व कच्चा खाना लाभ देता है। लोवर रोग,पीलिया रोग के लिये यह बहुत लाभकारी है। जिन लोगो को यह रोग हर उनको इसका भोजन व नास्ते में इस्तेमाल जरूर करना चाहिये। आर्युवेद में भी इसका वर्णन है।

इसे भी पढिये
1संविधान क्या है ? what is constitution ?








Previous
Next Post »