सपने में सिंदूर देखना / sapne me sindur dekhna hindi

 सपने  में सिंदूर देखना /Sapne me sindur dekhna hindi

सपने में सिंदूर देखना बहुत शुभ होता है। सिंदूर भगवान को भी चढ़ाया जाता है। सिंदूर शादी के समय पुरुष महिला की सिर में मांग में भरता है। यह हिन्दू धर्म मे सुहागिन स्त्री की
पहचान है। यदि किसी सपने में आप सिंदूर को देखते है। या सिंदूर लगाई महिला को देखते है। सिंदूर भगवान को चढ़ाते देखते है । यह सब शुभ है। बशर्ते यह सपना सुबह का 4 बजे से 6 बजे  का होना चाहिये। जब आप गहरी नींद में अव्हेतन अवस्था मे हो । ।



नींद में सिंदूर को देखने से यह एक सकारात्मक सपना है। इस सपने को देखने का मतलब आपको शुभ लाभ व मांगलिक कार्यक्रम घर मे हो सकते है। यदि कोई लड़की यह सपना देखती है तो उस लड़की का शुभ विवाह होंसक्ता है। कोई सुंदर लड़का माता की असीम कृपा से मिलने वाला है। सपने यही संकेत कर रहे है।


सिंदूर या रंग चेहरे पर लगाना का फल
सपने में लाल सिंदूर  या रंग मुँह पर लगाना ठीक नही होता
है। यह गालों पर लगाने से जैसे होली में लगाते है। वह ठीक नही है। सपने में रंग या सिंदूर मुँह पर लगाया यदि किसी सपने में देखते है तो यह झगड़ा या चोट लगने के संकेत हो सकते है।.

इसे भी पढ़े


















Previous
Next Post »