C N G (सी एन जी ) और L P G( एल पी जी ) क्या है ? / what is C N G( सी एन जी) and L P G. (एल पी जी ) hindi

C N.G( सी एन जी )  क्या है ? What  is  C N G  ?

C N G ( सी एन जी )  एक प्रकार का ईंधन होता है। जो बहुत ही हल्की गैस होती है। यह गैस यदि बिखर भी जाये तो दूसरी गैस जैसा नुकसान नही होता है। पर्यावरण के लिये भी यह गैस सुरक्षित है।  इसी लिये इस गैस का वर्तमान में चलन बढा है। इस गैस का उपयोग गैसोलीन, डीजल, या LP G के स्थान पर किया जाता है। सी एन जी को इसलिये सुरक्षित माना जाता है कि प्राकृतिक गैस जो मुख्य रूप से मीथेन की होती है। प्राकृतिक गैस को जब संपीडित किया जाता है उससे CNG (सी एन जी) का निर्माण होता है। या हम दूसरे शब्दों में कह सकते है कि  मीथेन को  संपीडित किया जाता है। इससे C N G ka निर्माण होता है। कि न ग प्रदूषण कम करती है। 

Q C N G and L P G  का पूरा नाम बताओ / what is the Full form of C N G and L P G .

Ans : C N G का पूरा नाम हिंदी और अंग्रेजी में

CNG (सी एन जी )का पूरा नाम संपीडित प्राकृतिक गैस है।अंग्रेजी में इसको  compressed natural gas  कहते है।

Q LPG ( एल पी जी ) क्या है ?.

Ans LPG ( एल पी जी ) का फुल फॉर्म ( Liquefied
Petroleum gas ) होता है। इसे हिंदी में तरलकत 
पेट्रोलियम गैस कहते है। यह एक प्रकार से लिक्विएड गैस होती है। यह रंग  हीन और गंधहीन होती है। इसका सामान्य
नाम एल पी जी ही है। यह गैस  प्रधानमंत्री के स्कीम के तहत गरीबो को बांटने का काम भारत सरकार कर रही है। यह भारत सरकार की उज्ज्वला स्कीम के तहत आती है।भारत के हर घर मे गैस का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है।





Previous
Next Post »