Full form of IAS and IPS

Full Form of I A S  and .I P S

I A S   full  form Indian Administrative service 

I  P S  full form Indian police Service

I A S और I P S दोनों  upsc  की परीक्षा पास करके बन्नते है। लेकिन यह परीक्षा आसान नही है। इस परीक्षा को पास करने के लिये दिमाक का तेज होना जरूरी है। इस परीक्षा में बैठने से पहले अपने को पहचाने की हम इस योग्य है कि नही। यदि आपको कोई चीज जल्दी याद हो जाती है। कहने का मतलब मेमोरी अच्छी है। साथ ही एक अच्छी तैयारी है तभी इस परीक्षा में बैठना चाहिये। यदि ये चीज आप के  अंदर नही है साथ ही कठोर परिश्रम की कमी भी इस परीक्षा को पास करने में बहुत बड़ी रुकावट है। बहुत से लोग अपना समय इस परीक्षा में लगाते है और अंत मे हाथ कुछ नही आता है।


Previous
Next Post »