full form of IAS in hindi

Full form of IAS in hindi

IAS की फुल फॉर्म है भारतीय प्रशासनिक सर्विस या भारतीय प्रसाशनिक सेवा भी कह सकते है।

यह देश की एक कठिंन परीक्षा है। इस परीक्षा में बैठने के लिये ब्यक्ति को  स्नातक होना  चाहिये। हिंदी अंग्रेजी गणित जनरल नॉलेज का ज्ञान अच्छा होना चाहिये। इसलिये जो आजकल बहुत से बच्चे 12वी तक साइंस से पढ़ते है । उसके बाद आर्ट  विषय से स्नातक कर लेते है। उसका फायदा यह मिलता है कि उनकी गणित मजबूत हो जाती है। अंग्रेजी वे पढ़ते ही है। उसके बाद उनके पास सिर्फ रट्टू विषय बच जाते है। यदि उनका रटते में दिल लगता है। बहुत
जल्द वो बहुत कुछ पढ़ व समझ सकते है। ऐसा ब्यक्ति साल भर में ही यह परीक्षा पास कर लेता है। आजकल नेट पर बहुत कुछ आपको सामग्री  भी मिल जाएगी। जो परीक्षा में मदद करेगी। कठिन कुछ नही है यदि बुद्धि तेज है। दिमाक
तेज है तो सब आसान है। नही तो अपना समय भी बर्वाद करोगे और अपने घरवालों की गाड़ी कमाई को ऐसे ही बर्वाद करोगे। लेकिंन यदि तुम पढ़ सकते हो । अपनी की लगातार शक्ति है । 8 से 10 घंटे रोजाना पढ़ सकते हो। बिना किसी दवाव के तो एक दिन यह परीक्षा अवश्य पास कर लोगो। अगर यह परीक्षा पास नही भी कर पाते हो तो
दूसरी परीक्षाएं तुम्हारे लिये बहुत आसान हो जाएगी। जब आपको लगता है कि तैयारी पूरी है। तब आपको upsc का फॉर्म भरना चाहिये। हर साल बड़ी मात्रा में ये बच्चों का इसमे सेलेक्शन होता है। एक छोटी सी जानकारी लेकिंन
बड़ी कामयाब की हमने दी है। उम्मीद है कि आपको पसंद आई होगी। दूसरी चीजे तो सब बताते है पर हमने आपको
ब्यवहारिक चीज बताई है। जिसका जानना हर पढ़ने वाले छात्र के लिये जरूरी है।






Previous
Next Post »