मोती पहनने के लाभ / benefits wearing of pearl hindi

मोती पहनने के लाभ  /  benefits wearing  of pearl hindi

ज्योतिषों के अनुसार जब कोई ग्रह ब्यक्ति के अनुकूल नही होता है। ग्रह ब्यक्ति के भाग्य में उन्नति के रास्ते नही दिखा रहा होता है। कामो में लगातार रुकावट आ रही होती है। ब्यक्ति असमंजस में पड़ा होता है। इस तरह के ब्यक्ति को
रत्न धारण करना चाहिये। रत्न धारण करने से ब्यक्ति के भाग्य में जबरजस्त वृद्धि होती है। ज्योतिषाचार्यो के अनुसार
रत्न भाग्य में वृद्धि करते है। भाग्य में धन की वृद्धि के साथ ही शुभ मंगल कार्य जैसे शादी विवाह के कार्यक्रम जो रुके हुए थे। वे सब अपने आप बनने  लगेंगे। किस ब्यक्ति कोन सा रत्न धारण करना है। यह नीचे देखे।
रत्न धारण किसको करना चाहिये
रत्न उस ब्यक्ति को धारण करना चाहिये।जो किसी समस्या से पीड़ित चल रहा हो। उपाय करके भी समाधान नही निकल रहा हो। ऐसे लोगो को समस्या के अनुसार रत्न धारण करना चाहिये। मंगल ग्रह के लिये मूंगा पहनना चाहिये। हीरा शुक्र ग्रह का रत्न है।बुध के लिये पन्ना व सूर्य के लिये माणिक पहनना चाहिये। पुखराज गुरु के लिये पहनना चाहिये। शनि के लिये नीलम व  गोमेद राहु, लहसुनिया केतु के लिये, चंद्र के लिये  मोती पहनना चाहिए।
रत्न पहनने से सुख सुविधा मिलती है। ग्रह अच्छे फल देते है।


इसे भी पढिये







Previous
Next Post »