सपने में हल्दी कुमकुम देखना /sapne me haldi kumkum dekhna hindi

 सपने में हल्दी कुमकुम देखना /Sapne me haldi kumkum dekhna hindi


सपने में हल्दी कुमकुम देखना / Sapne me haldi kumkum dekhna hindi

सपने जीवन मे हम सभी लोग सपने देखते है। जब हम सपने देखते है तो उनके बारे में हम जानना भी चाहते है कि उन सपनों का मतलब क्या है उनका हमारे आने वाले जीवन पर प्रभाव क्या पड़ेगा। हम अपने जीवन मे भिन्न भिन्न कार्य करते है ओर उन कार्यो की छवि हमारे मस्तिष्क पटल पर बन जाती है । सपने जो हम लोग सोते देखते है उनमें से कुछ सपने शुभ होते है ओर कुछ सपने अशुभ होते है  कुछ सपनो का कुछ मतलब ही नही निकलता है । एक बात ओर जो लोग जन्मजात अन्धे होते है । उन्हें सपने नही आते है। आज हम  एक सपने  के बारे में बतला रहे है। जिसमे एक  सपना ऐसा है जिसमे सपना देखने वाला ब्यक्ति  हल्दी कुमकुम देखता है । सपने में हल्दी  कुमकुम देखना का मतलब शुभ होता है। सपने में हल्दी कुमकुम देखने से भाग्य में परिवर्तन का संकेत है। यदि किसी सपने में  जब ब्यक्ति गहरी नींद में होता है। उस दौरान यदि कोई सपना दिखाई देता है। जिसमे ब्यक्ति सपने में  हल्दी कुमकुम को देखते है तो यह सपना शुभ है। इस सपने के बहुत लाभ भविष्य में मिलने वाले है। जैसे कि हल्दी  और कुमकुम का इस्तेमाल मांगलिक कार्यो में किया जाता है। यह भगवान को पूजा में भी चढ़ाया जाता है। हर शुभ कार्य चाहे पूजा हो या शादी विवाह सबमे हल्दी ओर कुमकुम का इस्तेमाल किया जाता है। इस सपने का मतलब है कि बहुत जल्द घर मे विवाह होने वाला है।  शुभ कार्य घर मे होने वाले  है। हल्दी कुमकुम का पीला होना हमारे लिये भाग्यवर्धक होता है। हर गुरुवार को भगवान विष्णु जी को पीली चीजो को भाग्य वृद्धि के लिये चढ़ाना चाहिये क्योकि पीली चीजे जैसे हल्दी कुमकुम शुभ ओर शुद्ध होती है मांगलिक कार्यो में चढ़ाई जाती है। भगवान विष्णु को पीली चीजे प्रिय है इसलिये यदि किसी सपने में हम इनको देखते है तो वह सपना शुभ होता है । उस सपने के सकरात्मक  संकेत मिलते है। जहाँ तक हल्दी कुमकुम की बात है इन चीजो को सपने में देखने से घर मे मांगलिक कार्य होते है। घर मे कुवारी कन्या का पुत्र का विवाह हो सकता है। आपके लिये आपके परिवार के लिये शुभ समय है इस समय का सदुपयोग कीजिये लाभ उठाइये। भगवान विष्णु ओर माता लक्ष्मी जी की कृपा आप ओर आपके परिवार पर बनी हुई है। घर मे शादी विवाह तभी होते है जब विष्णु भगवान की कृपा होती है। भगवान विष्णु हर किसी को यह अवशर उसके कर्मो के आधार पर देते है जिसका उद्देश्य पृथवी पर जनमानस की उपस्थिति रहे। यह सपना शुभ है इसके संकेत मिलने लगे है। 






इसे भी पढ़े















Previous
Next Post »