सच्चे प्यार की कहानी / sachhe pyar ki kahani hindi

सच्चे प्यार की कहानी / sachhe pyar ki kahani  hindi


यह बात उस समय की है। जब कोरोना अपनी चरम सीमा पर था। कोरोना के समय लोकड़ाऊंन चल रहा था। जो लोग नॉकरी बाहर करते थे वे सभी अपने घरों को लौट आये थे। एक रामु था। बेचारा शहर कमाने गया था। कोरोना की वजह से गाँव लॉट आया। उम्र 25 साल हो गयी थी। शादी का सपना वो देख रहा था। सोच रहा था कि शादी हो जाती तो कोरोना के समय पत्नी के साथ अच्छा समय पास हो जाता । शादी हुई नही तो पत्नी कहा से आती  ।  घर पर मां थी वो समय समय पर उलाहना देते रहती थी। पढ़ाई मेने ठीक तरीके से नही कर पाया था।  सपने मेरे बहुत हसीन थे। अपने जीवन मे एक सुंदर पत्नी व गाड़ी में चाहता था। जैसा कि आम आदमी चाहते है। में सुंदर था। शहर में अच्छा कमा भी लेता था सो इसी दम पर सुंदर पत्नी की खोज कर रहा था । लेकिन लोकड़ाऊंन में गाँव की  कोयल दिख रही थी। उसी के साथ थोड़ा बहुत नेंन मटका हो रहा था। में उसको पसन्द नही करता था। स्वभाव की वह अच्छी थी। दिल की भी नेक थी। बस  उसका रंग आड़े आ रहा था। शहर में रहते समय मेने बहुत सुंदर सुंदर लडकिया देखी थी। मेरी भी दिल की तमन्ना थी कि में भी एक सुंदर सी  लड़की शादी करूंगा।  शादी के बाद उसे हनीमून पर ले जाऊंगा। लेकिन कोरोना ने सारी जिंदगी बेकार व नीरस बना दी थी। आज मुझे गाँव की कोयल जो सूरत में काली थी मुझे पसंद नही थी। आज मुझे वो हूर की परी लग रही थी। गाँव मे एक वही थी जो मेरा दिल के आसपास थी। इसलिये कोयल आज मेरे जीने का सहारा बन चुकी थी। वो मुझे दिल से चाहती थी। मेरे साथ वो आराम से एडजेस्ट हो सकती है।
लेकिन न कभी उसने प्यार की  बात की न मेने ही। एक दिन ऐसा आया कि मुझे बुखार आ गया। उस समय मे बुखार से तप रहा था। वही थी जिसने मेरे  मदद की दवाइयां  लाकर
बाजार से दी। अब मुझे उसका रंग कालापन  नही उसकी अच्छाइयां नजर आने लगी। एक दिन मेने उससे अपने दिल की बात कह दी। वो शर्म से लज्जायी   फिर मुस्कराकर अपने घर को चल दी। अब कोरोना कम हो गया है। लोकड़ाऊंन समाप्त हो गया है। मैं शहर कमाने आ गया हूं।
अब मुझे शहर की गोरिया जिनको देखकर मै मोहित होता था।  अब में उनको एक ही नजर से देखता हूं वो नजर है मेरी बहन की। अब वे सब बहने लगती है। मुझे अपनी प्रेमिका तो कोयल में ही देखती है। कोयल मेरे दिल को छू गयी है। इस बार मे बहुत जल्द घर जाऊँगा और दिल की बात करूंगा। मेरा दोस्त पवन बहुत जल्द गाँव जाने वाला है। मैं इस बार कोई  मोबाइल से नही पत्र द्वारा कोयल को संदेश भेजूगा। अब वो भी जानती है कि मैं उसको चाहता हु सो उसने अपने रिश्ते की बात दूसरे जगह से मना कर दिया है। बहाना बना दी कि  में सिलाई सिख रही हु कोर्स पूरा होने पर ही शादी करूंगी। तब से में भी राहत की सांस लिए हु। अब में बहुत जल्द कोयल से शादी करूंगा। वो मेरे मा की देखभाल भी करेगी साथ ही दो बीघा  खेत मे चारा का काम भी करेगी। I love you my  koyal.  मैं बहुत जल्द गाँव आऊँगा ओर तुम्हारे हाथ का रिस्ता तुम्हारी माँ से मागूँगा। में चाहता हु कोरोना के बाद धूमधाम से तुमसे शादी करू। भगवान ने चाहा यदि तुम्हारा अमूल्य प्यार मुझे मिला तो यह शादी जरूर होगी। बिना जोर जबरजस्ती होगी। जब तुम तुम्हारे परिवार के लोग यह रिस्ता मंजूर करेगे तभी यह शादी होगी। जब से गाँव मे यह चर्चा चली की में कोयल से प्यार व शादी करने वाला हु गाँव मे तहलका  मचा है।

इसे भी पढिये










Previous
Next Post »