एलोवेरा के फायदे बालो के लिये/ elovera benefits for hair hindi

एलोवेरा के फायदे बालो के लिये./     elovera          benefits for hair hindi

एलोवेरा एक गर्म जलवायु में पैदा होने वाला पौधा है। इसके पत्ते हल्के से काटे लिये होते है। एलोबेरा के अंदर एक लिसलिसा पदार्थ निकलता है। जिसको खाया व शरीर पर लगाया भी जाया जा सकता है। एलोवेरा के अंदर से गूदा जो निकलता है। वह बहुत शरीर के लिये ओषधी के रूप में फायदा करता है। लसीला पदार्थ किसी भी प्राणी के हड्डियो के अंदर व जोइन्टो में पाया जाता है। यदि एक ओषधि के रूप में हम इसका सेवन करते है। तो यह हमारे शरीर के लिये बहुत लाभदायक है।

एलोवेरा के फायदे बालो के लिये / elovera benefits for hair hindi

एलोवेरा के अंदर जो लिसलिसा पदार्थ निकलता है। वह इतना लिसलिसा होता है की हाथ से भी स्लिप हो जाता है।
इस पदार्थ को एलोवेरा का गुदा कहते है।  एलोवेरा के गुदे को बालों पर लगाने से यह बालों को पोषण देता है। तागत देता है।  बाल झडते नही है।  बालो को पोषण मिलने से बाल  चमकीले व सुंदर बनते है। बालो में एक गजब का चमकीलापन आता है। इसके लिये आपको एलोवेरा के गूदे को उसके पत्ते से काटकर निकालना होगा । जब गूदा निकल जाये। उस गूदे को एक कटोरी में इकठ्ठा कर ले। उसके बाद एलोवेरा के गूदे को बालों पर अच्छी तरह से लगाना चाहिये। कही भी छूटना नही चाहिये। यह गजब का पोषण आपके बालों को देगा। बालो को पोषण मिलने से बालों का टूटना व झड़ना बंद होगा।
Previous
Next Post »