बच्चों की कहानियां ( children story hindi )

बच्चों की कहानियां 2  ( children story hindi)

जीतू  और ऋतु दोस्त थे।  एक दिन जीतू ने ऋतु से झूठ बोल कर उसकी  हिंदी की नोटबुक ले ली। बच्चों जैसा कि अक्शर होता है बच्चे एक दूसरे की नॉटबुक को काम के बहाने  ले लेते है। जीतू बहुत शरारती बच्चा था लेकिन ऋतु को यह पता नही था। उसका कारण यह था कि ऋतु इस शहर में नई आयी थी। उसके पापा जो सरकारी जॉब में थे वे उसको यहां परिवार के साथ लेकर आये थे जैसा की अक्शर होता है । ऋतु जीतू की चाल को समझ नही पायी क्योकि वह जीतू से पहली बार क्लास में जो मिली थी। जीतू एक चालाक व शरारती बच्चा था। उसको दुसरो को परेशान करने में मजा आता था। जब जीतू ऋतु की नोटबुक घर लेकर गया तो उसने उस नोटबुक के कुछ पेज में स्याही फेक दी और उसके बाद दूसरे दिन ऋतु को नोटबुक वापस कर दी। जब ऋतु ने देखा कि उसकी नोटबुक खराब हो रखी है तो उसने जीतू से इस बारे में पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया । जब जीतू बोला कि गलतीं से स्याही पेज में गिर गयी। तब ऋतु ने उसको माफ कर दिया लेकिन एक दिन जीतू ने अपने दोस्त को बताया कि उसने ऋतु को परेशान करने के लिये स्याही उसकी नोटबुक में फेंकी थी तो उसके दोस्त को गुस्सा आया और उसने उसकी हरकत को ऋतु को बता दिया। जब ऋतु को इस बात का पता चला तो उसने जीतू को खूब खरीखोटी सुनाई और उससे कुट्टी कर ली। बच्चों कभी भी किसी के साथ इस तरह की शरारत नही करनी चाहिये। शरारत करना बुरी बात है।



इसे भी पढ़े












Previous
Next Post »