सपने में जमीन (धरती) खोदना / Sapne me jamin (earth ) khodana hindi

 सपने में जमीन (धरती ) खोदना /Sapne me jamin ( earth ) khodana hindi

दोस्ततो नमस्कार, आज हम अपने ब्लॉक में  सपने  में जमीन मतलब  धरती  खोदने के बारे में बतला रहे है। यदि किसी सपने में हम जमीन खोदने का सपना देखते है तो इस सपने का फल क्या होता है। इस सपने के परिणाम वर्तमान भविष्य में क्या होने वाला है। यह जानना जरूरी है। यदि किसी सपने में हम जमीन खोदने का सपना देखते है या कोई गद्दा खोदते है या खेती के लिये जमीन खुदाई करते है ।यदि सपने में कोई खेती के लिये जमीन मतलब धरती की खुदाई या जुताई करते अपने को देखते है। इस तरह के सपने उन लोगो को ज्यादा आते है जिनका समन्ध खेती किसानी से होता है। यदि किसी सपने में हम जमीन को खोदते हुए अपने को देखते है तो यह एक सकारात्मक सपना है । यह सपना इस बात को अंकित करता है कि जो भी आप  अपने जीवन मे कमाएंगे वो बहुत मेहनत से कमाएंगे। सपने में बोरिंग खुदाई का सपना देखने का मतलब भविष्य में उन्नति से है । जीवन मे जो कुछ भी कमाओगे वो धरती से आएगा।  मतलब खेती किसानी से आपकी अच्छी कमाई होने वाली है। 

सपने में कीचड़ में फँसना

यदि किसी सपने में कोई ब्यक्ति इस तरह का सपना देखता है जिसमे वो ब्यक्ति कीचड़ में फंसता है या उसकी गाड़ी कीचड़ में फंसती है।  किसी भी सपने में अपने को कीचड़ में फंसता हुआ देखना एक नकारात्मक सपना है। यहंसपन परेशानियां बढ़ाने वाला है। आप किसी मुशीबत में फंस सकते है यह पक्का है। इसलिये यदि इस तरह का सपना देखते है तो सतर्क हो जाये। आपको सावधानी रखनी है। दुश्मनों से सावधान रहना है। सपने यही संकेत दे रहे है।


इसे भी पढ़े







Previous
Next Post »