घर पर कोरोना कैसे फैलता / How to spread corona at home hindi

घर पर कोरोना कैसे फैलता  /  ghar pr corona kaise felta hindi

घर पर कोरोना कैसे फैलता है। यह हमने एक परिवार से जाना । जो अभी कोरोना से उबर कर आये है।  घर का एक सदस्य बाहर जॉब करता है जब वह बुखार से तपता है तो कोरोना की जांच करवायी जाती है। उसमें वह कोरोना ले लक्ष्णपाये पाये जाते है बाद में कोरोना  की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आती है । घर के सदस्य सभी जागरूप थे । इसलिये सभी ने कोरोना की गाइड लाइन का पालन किया।
और डॉक्टर से घर पर ही  आन लाइन सम्पर्ग कर इलाज कराया । जो सदस्य कोरोना मरीज को भोजन देता था उसको भी कुछ लक्षण आने लग रहे थे। लेकिन घर के सभी सदस्य जागरूप थे वे पहले से ही सभी वो चीज कर रहे थे जिनको कोरोना काल मे करना जरूरी था। जो सदस्य मरीज को भोजन दे रहा था जब उसमे हल्के लक्षण मालूम हुए तो डॉक्टर ने उन्हें भी दवा दी । परिवार के दूसरे सदस्य दूरी बना कर चल रहे थे। बुखार दुसरो को भी आया था लेकिन 3 दिन सिंपल पेरासिटामोल खा कर ठीक हो गया । परिवार में दूसरे चार सदस्यों को कुछ नही हुआ क्योकि वे सब अलग अलग कमरों में रह रहे थे। डिस्टेंस का पूरा ख्याल रख रहे थे। आज सब ठीक है। इसलिये मैं यही कहूंगा कि कोरोना में घर पर मास्क ओर दूरी का पालन कीजिये। घर से बाहर जब भी जाते है उस समय तो दूरी का पालन ओर मास्क जरूरी है ।  कोरोना मरीज के बाथरूम को शेयर न करे। घर पर कोरोना से कैसे बच सकते है उसके लिये इस परिवार की तरह जागरूप बने।
Previous
Next Post »