जोवन एक संघर्ष / Jivan ek sangharsh hindi

जीवन एक संघर्ष 

जीवन एक संघर्ष  शिर्षक नाम से ही आपको लग रहा है कि जीवन एक संघर्ष है। आप देखते है कि रोजाना कितने बच्चे पैदा होते है । जब कोई बच्चा पैदा होता है तो उस समय वह हर चीज से अनजान होता है मातापिता उसको बड़े लाड़ प्यार से पालते है । हम सोचते है कि बचपन मे कोई चिंता नही लेकिंन ऐसा भी नही है बचपन मे चिंता तो नही लेकिंन जो बच्चा जब पैदा होता है उसी समय से संघर्ष करने लगता है सबसे पहला संघर्ष पैदा होते ही वह रोने लगता है आप समझ लीजिये उसी समय से उसने अपना जीवन जीना  शूरू कर दिया है मतलब जीवन का संघर्ष शुरू हो गया। फिर जैसे वह बड़ा होते जाता है वह अपने हाथ ओर पैरों को चलाता है । फिर उसके बाद जब सालभर का होने पर वो इधर उधर चलने फिरने लगता है। अपने लिये संघर्ष शुरू कर देता । इसी तरह बच्चे बड़े होते जाते है ओर संघर्ष करते है। कहने का मतलब है कि जीवन जीने का मतलब ही  संघर्ष है। जीवन मे ब्यक्ति पहले पढ़ाई के लिये संघर्ष करता है उसके बाद जब वह पढ़ लिख लेता है तो नॉकरी  या रोजगार के लिये संघर्ष करता है। नॉकरी या ब्यापार राजनीति जिससे भी ब्यक्ति जीवन मे जुड़ता है उससे वह जीवन भर संघर्ष करता है उसी संघर्ष में उसकी शादी भी होती है उसके बच्चे भी होते है वही बच्चे फिर संघर्ष करने निकलते है। जीवन मे ब्यक्ति जब अपना अपने बच्चों का जीवन जीता है तो उसको अनेक कठनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्ही कठनाइयों को संघर्ष कहते है। आपने बहुत से लोगो को यह कहते सुना होगा कि उसने जीवन मे बहुत तकलीपे झेली है किसी को कहते सुना होगा कि उसने जीवन मे बहुत  कठनाइयों को पार किया। बहुत से लोग जीवन की कठनाइयों को झेल भी नही पाते है ओर उससे पहले ही जीवन लीला समाप्त हो जाती है। जीवन जैसे कि हमने कहा संघर्ष का नाम है। यह सब कुछ करते करते इंसान बूढ़ा हो जाता है फिर भी वह संघर्ष करता है फिर वह अपने किसी तरह जीने के लिये संघर्ष करता है सोचता है कि किसी तरह जी जाऊ। उस समय उसको जीने के लिये बचपन वाला  दृश्य सामने आता है जब सब कुछ उसके लिये दूसरे लोग कर रहे होते है वह टुकटुकी लिये उनको सिर्फ निहारता है क्योंकि अब वह बेबस है पराधीन है। वह कुछ नही कर सकता है। उसका मकसद अब जीवन जीना है मतलब संघर्ष करना है।

इसे भी पढ़े










Previous
Next Post »