सपने में लोहे का ब्रस देखना / sapne me lohe ka brash dekhna hindi

सपने में लोहे का ब्रस देखना

हम अपने जीवन मे अनेक सपने देखते है उन सपनों में हम बहुत बार ऐसे सपने देखते है जिनका हम उपयोग करते है।लेकिन इसका मतलब यह भी नही है कि हम उस चीज का उपयोग कर रहे है जिसका समन्ध हमसे है उस चीज का अर्थ नही निकलता ऐसा भी नही है। सपने में हम जो कुछ भी देखते है उसका किसी न किसी रूप में अर्थ जरूर निकलता है। यदि किसी सपने में हम लोहे ब्रस देखते है तो यह अशुभ सपना है। इस सपने का मतलब है कि ब्रस में जो तार लगे है वह किसी झगड़े का संकेत है आजमा कर देख सकते है यदि इस तरह का सपना आपको आता है तभी। यह सपना परिवार में झगड़े का संकेत देता है। आपकी परिवार में किसी से अनबन हो सकती है। झगड़ा पुत्र से हो सकता है। सपने में लोहे का ब्रस देखना मतलब उस दिन पक्का झगड़ा तो होना ही है यह सपना देखने का मतलब है कि आप परिवार या दोस्ततो के बीच रह रहे हो । इस तरह के सपने किसी दोष का कारण भी हो सकते है वो दोष राशि भिन्नता भी हो सकती मतलब आपके विचार उस अगले ब्यक्ति से नही मिल रहे है इसलिये जब भी इस तरह का सपना देखे तो उस दिन इस सपने का तुरन्त दोष निवारण करे। दोष निवारण के लिये सपने को तुलशी के पेड़ को सुना दीजिये। उस दिन यह भी कोशिश करे कि अकेले रहे। किसी से बात दो दिन तक कम करे। बहस में अपनी बात को आगे लाने के चक्कर मे न पड़े। दूसरा जो भी कहे उसको शांति से सृण लीजिये। यदि दूसरा ब्यक्ति झगड़ा करता है तो शांति से चुप बैठे। यह उपाय उत्तम है।
Previous
Next Post »