वेक्सीन किंतनी सुरक्षित / How save covid vaccines hindi

कोविड वेक्सीन किंतनी सुरक्षित  / How save covid Vaccines hindi

कोविड 19 एक महामारी, भारत सरकार के साथ ही पूरी दुनिया ने इसको महामारी घोषित कर रखा है। इसको महामारी घोषित किसी खुशी में नही किया है। कोविड 19 को महामारी घोषित करने के पीछे जो वजह है वह यह है कि इसने कोविड 19 ने असमय बहुत से आदमियों को यह निगल गया है। लाखो आदमी पूरी दुनिया मे इस कोविड 19 से असमय मौत के शिकार हुए है। इसलिये पूरी दुनिया मे इसको महामारी घोषित किया गया है। भारत मे भी बहुत से लोग कोविड 19 से असमय मौत हुई है। इसलिये भारत सरकार  इस महामारी से अपनी जनता को बचाना चाहती है। भारत सरकार और प्रदेश सरकार जोरशोर से टिका अभियान चला रही है अब हमारा कर्तब्य है कि हम टिका लगा कर सरकार की मदद करे। हममें से बहुत लोग टिका लगा चुके है जो लोग टिका लगा चुके है उनको जनता को बताना चाहिये कि टिका पूरी तरह से सुरक्षित है। यह हमारे वेज्ञानिको ने बहुत सी रिसर्च के बाद बनाया है wHO ने इसको मान्यता दी है। पूरी दुनिया मे जो भी टिका आज लग रहे है वे सब WHO के द्वारा प्रमाणित है। आज गाँवो शहरों में कुछ लोग घबरा रहे है वे टिका लगवाना नही चाहते। ऐसे लोगो को गांव के जागरूप लोग जाकर समझाइये की टीका से कोई नही मर रहा है ।  हा जिनको कोई समस्या है वह डॉक्टर से परामर्श लेकर ही टिका लगवाये। एक बात ओर जिनको फेफड़ो की चेस्ट की समस्या है फेफड़ो में कोई भी विकार है उनको टिका लगवाने से पहले किसी डॉक्टर से चेकउप ओर इलाज जरूर करवा लेना चाहिये। जिससे वेक्सीन पर कोई दाग लगने से बच सके। कुछ लोग जो मर रहे है वह वेक्सीन से नही मर रहे है उन्हें किसी दूसरी बीमारी के कारण  मौत हो रही है। कोरोना वेक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। बेहिचक इसको लगवा लीजिये। जिन लोगो को एलर्जी की समस्या है वह भी किसी डॉक्टर से सलाह लेकर
ही वेक्सीन लगवा सकते है। जो लोग किसी बीमारी से ग्रसित है वह पहले इलाज करवा लीजिये ।  उसके बाद जब वह सामान्य हो जाय तब  ही वेक्सीन लगवानी चाहिये। लेकिन वेक्सीन से घबराना नही चाहिये। यह हमारे लिये फायदे के लिये है। वेक्सीन से डरे बिल्कुल नही। अपनी बारी आने पर जरूर वेक्सीन लगवानी चाहिये।



इसको भी पढ़े






Previous
Next Post »