कोरोना के भारत मे घटते केस / Corona ke bharat me ghnte case hindi

 कोरोना के भारत मे घटते केस / Corona ke bhart me bhatte case hindi

कोरोना के केस भारत मे घटने शुरू हो गये है। सरकार की ऐसी कोंन सी नीति है जिसके तहत भारत मे एक महीने में अचानक केस बड़े और फिर एक महीने में केस आधे हो गये। अब जानिए ये केस कैसे बड़े। कोरोना केस का बढ़ना भारत मे बड़े प्रोग्रामो का होना तो है लेकिन यदि ये प्रोग्राम नही भी होते तो भो कोरोना फैलता। उसका कारण यह था कि सब कुछ खुल चुका था । बस कमी रह गयी थी कि लोगो ने कोरोना में  मास्क का प्रयोग करना बंद कर दिया। लोग बाजार में खुल कर घूम रहे थे। बहुत से लोग कोरोना में मास्क का प्रयोग कर रहे थे। परंतु बहुत से लोग कोरोना की गाइड लाइन का पालन नही कर रहे है । कोरोना में मास्क बहुत जरूरी था और मास्क बहुत जरूरी  है । मास्क पहनने से हम कोरोना को  काफी हद तक  रोक सकते है। आज भारत मे एक महीने में अचानक जो केस घट रहे है उसका कारण लोकडौन तो है ही साथ ही मास्क का प्रयोग बड़ा । जिसका फायदा कोरोना केस  घटने  में साफ दिखाई दे रहा है। सरकार को कोरोना केस घटने पर भी लोकडौन को बरकरार रखना चाहिये। जब तक भारत मे कोरोना के केस पूरी तरह से घटते नही तब तक कोरोना के लिये लॉक डाउन जरूरी है। सरकार को कोरोना के केस घटने के बाद वेक्सीन पूरे देश मे लगानी चाहिये। सरकार को लोकडौन तभी खोलना चाहिये जब तक भारत मे आधी से ज्यादा आवादी को वेक्सीन नही लग जाती तब तक लॉक डाउन पूरे देश मे जरूरी है। सरकार को बार बार के लॉक डाउन से छुटकारा पाना का यही तरीका है कि वेक्सीन देश मे बढ़ाना चाहिये।
बच्चों को भी जब तक वेक्सीन नही हो जाती तब तक सरकार को पावंदी लगानी ही चाहिये। हमारे बच्चे देश का भविष्य है। उनकी केअर करना हमारा कर्तब्य है।मेने पहले भी सरकार की सराहना की है यह  सरकार  अच्छा कर सकती है क्योंकि इसके इरादे नेक है यह देश की एक ऐसी सरकार है जो निडर होकर देश के बारे में सोचती है। हम किस्मत वाले है  भारत देश की किस्मत अच्छी है जहाँ की जनता की किस्मत अच्छी है जो  हमे  केंद्र में मोदी की सरकार मिली है । जनता को चाहिये कि इस सरकार को आगे भी बनाये रखे क्योकि आपने टीवी अखबारों के माध्यम से यह जान लिया होगा कि देश ने इस विप्पति पर कोरोना को रोकने में किंतनी फुर्ती दिखयी । किस तरह से विदेशी मदद हमे मिली। एक तरफ दूसरे देश परेशान थे उन्हें मदद नही मिल रही थी लेकिन हमारे साथ सारा दुनिया थी।यह सब मोदी की विदेश नीति का कमाल था। हमने भी दूसरे लोगो की मदद उस समय की थी जब उनको मदद की असली जरूरत थी। आज विदेशी भी हमारा लोहा मानते है । आज मोदी असल मे दुनिया को भारत का मानवता का असली संदेश देने में सफल रहे है।
Previous
Next Post »