आर्युवेद का कोरोना में योगदान / Aaryuved ka corona me yogdan hindi

आर्युवेद का कोरोना में योगदान / Aaryurved ka corona me yogdan hindi

आज जहा कोरोना का सफल इलाज नही है वहा पर आर्युवेद अपनी सफलता की ओर बढ़ रहा है। कोरोना काल मे यह देखा गया है कि बहुत से मरीज आर्युवेद ऐलोपेथी के इलाज से ठीक हुए। उन्हें किसी दूसरी समस्या का सामना भी नही करना पड़ा। जिन लोगो को अच्छी आर्युवेद के बारे में परख थी । वे बहुत कम दवाई लेकर घर पर ही कोरोना से संक्रमित होने पर भी  ठीक  हो गये।  आर्युवेद का मतलब ब्रांड की दवा से ही नही है यह तो शहर वाशियो के लिये है। जो लोग  गांव में रहते है उनको कोरोना कम हुआ उसका कारण अपना देशी खाना जैसे देशी ड्रिंक जैसे तुलशी अदरक काली मिर्च की चाय उसमे थोड़ा मीठा मतलब चीनी भी मिला सकते है। लोगो ने पी और स्वास्थ्य रहे। हल्दी के दूध का सेवन किया जिसका इम्युनिटी को मजबूत करने में सहयोग मिला ।भोजन में अंडा मछली चिकन को शामिल किया उनकी भी इम्युनिटी भी मजबूत रही।शहर के लोगो ने भी इस बार अपना देशी ड्रिंक पिया ओर लाभ उठाया साथ ही गांव की पुरानी यादें ताजा कर दी। कोरोना में जिन लोगो ने ताजे फल खट्टे फल खाएं उनकी इम्युनिटी भी मजबूत रही। क्योकि खट्टे फलों में विटामिन सी मिलता है जो कोरोना में हर तरह की इम्युनिटी को मजबूत करता है। जो लोग अपने देशी भारतीय तरीके से जीते है उनको बीमारियो का संकट कम होता है बशर्ते भोजन में सब कुछ मिलना चाहिये। आर्युवेद का मतलब हमारी किचन में जो कुछ भी मिलता है वो सब मशाले आर्युवेद के ही है इन्ही मशालो से  आर्युवेद की दवा तैयार की जाती है। हमारी किचन में लांग, अलशी, हींग, सोंठ हल्दी, धनिया, जीरा लाल मिर्च हरी मिर्च जैसी चीजें मिलती है जो हमारी शरीर की इम्युनिटी को मजबूत करती है यदि ऐलोपेथी में कहा जाए तो यह बहुत रुपयों  की दवा होगी। लेकिन यह सब हम अपने घर पर ही उगा लेते है। फल जो हम विटामिन सिरप के रूप में लेते है यदि हम उसको सीधे फल के रूप में  खाते है तो यह हमें शरीर की इम्युनिटी को मजबूत तो करती ही है साथ दूसरी गहरी बीमारियो से भी बचाती है।इसलिये यदि गांव में रहते है तो घर के ताजे फल ही खाये। कोरोना में हमको अपनी जड़ीबूटी पर बहुत गर्व है। हमे इसको आगे बढ़ाना चाहिये।
अर्जुनारिष्ट को ह्रदय के लिये ले सकते है। अर्जुनरिस्ट अर्जुन की छाल से बनता है । आप अर्जुन छाल का पाउडर भी पानी से ले सकते है। बाजार में अर्जुनछल के कैप्सुल भी उपलब्ध है । यह कोलोस्ट्रोल को सरीर से कम करता है ओर ह्रदय को राहत देता है। आज घर पर ही इसको अमेजन से आर्डर करके मंगा सकते है। यहां पर सही दाम में सही प्रोडक्ट उपलब्ध है।



इसे भी पढ़े




लालच बुरी बला /Lalch buri bala hindi




Previous
Next Post »