कोरोना में ह्रदय ओर फेफड़ो की देखभाल कैसे करे / irons me hardy aur fefdo ki dekhbhal kese kare hindi

 कोरोना में ह्रदय ओर फेफड़ो की देखभाल कैसे करे / Corona me hardy aur fefdo ki dekhbhal kaise kare hindi

कोरोना आज महामारी के रूप में हमारे सामने आया है हमे इससे आज लड़ना है। हम कोरोना से तभी जीत सकते है जब हम इसकी बारीकियों को समझेंगे। कोरोना में गले मे समस्या होती है उसके लिये हल्दी नमक का गलरा करे। फेफड़ो की समस्या के लिये अदरक दालचीनी का कम मात्रा में मतलब एक टुकड़ा छोटा अदरक  का दालचीनी एक चुटकी ले कर काढ़ा बना ले ओर गुनगुन पीना कोरोना में लाभ देता है।  कोरोना में ह्रदय ओर सांस की समस्या के लिये दालचीनी एक चुटकी एक चुटकी अर्जुन छाल का काढ़ा लाभ देता है एक महीना सेवन करने से  कोरोना की में लाभ देगा। अर्जुन छाल ले रहे है तो नीबू को कम लीजिये।
दूसरा धनिया पाउडर को कम लीजिये या न ले। कोरोना में यदि बुखार टूट नही रहा है तो काली मिर्च की चाय का सेवन रोजाना करे। जिन लोगो को आँतो की समस्या है टॉयलेट में खून आँतो की समस्या की वजह से आता हो उन लोगो को काली मिर्च नही लेनी है। वे  गिलोय को बुखार तोड़ने के लिये उसके एक इंच के टुकड़े को पानी मे भीगा कर रात को रख दीजिये ओर सुबह उसका पानी पी सकते है दूसरा तरीका यह है कि गिलोय के तने को  कूट कर थोड़ी देर कम से कम4 घण्टे पानी मे भिगो कर रख दीजिये उसके बाद उस गिलोय के पानी को पी लीजिये।   यह कोरोना में अवस्य लाभ देता है। इम्युनिटी मजबूत होगी। भोजन समय पर लेटे रहे। रोजाना भाप लेने से ओर अधिक लाभ होगा। कम से कम कोई बड़ी समस्या से बच पायेंगे। यदि कोरोना संक्रमित हो जाते है तो घर पर रह कर ही इलाज करवाये। किसी डॉक्टर के सम्पर्ग में भी रहे। आइसोलेट हो जाये ।मास्क का प्रयोग करे। वेक्सीन जरूर लगवाये।

इसे भी पढ़े






Previous
Next Post »