जीवन मे खुश रहना क्यो जरूरी / why necessary to happy in life hindi

 जीवन मे खुश रहना क्यो जरूरी / Why necessary to happy in life hindi

जीवन मे सुखदुःख लगे रहते है क्या आप जानते है कि जीवन मे खुश रहना कितना जरूरी है। जीवन मे दुखः भी आते है उसके वाबजूद भी हम खुश रहने का प्रयत्न करते है । जीवन मे खुश रहना बहुत जरूरी है। आज देश मे कोरोना ने  जो दस्तक दी है ओर जिससे रोजाना बहुत से लोग इस बीमारी से मर रहे है। कुछ लोग कोरोना में बेमौत मर रही है उसका कारण देश मे आक्सीजन कि कमी है। देश ने सोचा भी नही था कि ये बीमारी इस तरह से फैलेगी ओर उसमे ऑक्सीजन की ऐसी भारी किल्लत होगी। कोर्ट को भी दखल देना पड़ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर चल रही है इस लहर से ही हम परेशान है ओर अब तो तीसरी लहर आने वाली है सरकार चिंतित है स्वास्थ्य मंत्रालय  चिंतित है।
देश के लोगो को अब जागना होगा। आज जिनको वायरस का अटैक है ज्यादातर वे लोग ही कोरोना को सीरियस ले रहे है। जिनको कोरोना नही है वे लोग बिना मास्क के घूम रहे है। इसलिये मेरा यही कहना कि यदि खुश रहना चाहते है तो मास्क पहने वेक्सीन लगवाये। मास्क जब भी पहने नाक जरूर बन्द कीजिये। दूसरे आदमी से हमेशा दो गज की दूरी बना कर रखे। यदि जीना चाहते है टी जिंदगी को सीरियस लेना ही होगा।


इसे भी पढ़े










Previous
Next Post »