सपने में प्रीतम (लवर ) का रूठना / Sapne me pritam ( lover ) ka ruthna hindi

 सपने में प्रीतम (लवर ) का रूठना / Sapne me pritam ( lover ) ka ruthna hindi

सपने में प्रीतम का रूठना का मतलब क्या है। हम अपने जीवन मे हर किस्म के सपने देखते है उन सपनों में हम ज्यादातर उन चीजो को देखते है जिनसे हमारा दैनिक जीवन मे पाला पड़ता है या हम उनसे जुड़े होते है। यदि किसी सपने में हम प्रीतम को रूठना का सपना देखते है तो इस सपने का क्या मतलब है यह जानने की हमारी इच्छा होती है। सपने में जब हम नींद में होते है उस समय हमारा मन मस्तिष्क शांत ओर बिना कपट के होता है। सपने में हम जो देख रहे है खासकर प्रीतम का रूठना यह सिद्ध करता है कि जिस भी कार्य मे हम लगे है। उस कार्य की गति में कमी आयी है। यदि प्रेम में लगे है तो उसमे असन्तुष्टि मिलेंगी। एक नाराजगी का भाव रहेगा । उसको दृर करने के उद्देश्य से यह सपना संकेत कर रहा है। अपने वो सारे कार्य ओर कर्म जिसमे रुकावट आ रही है उसके बारे में दुबारा सोचने का समय है। वाली सब प्रभु पर छोड़ दीजिये।
Previous
Next Post »