अंध भक्त कोंन होते है / who are Blind supportets hindi

 अंध भक्त कोंन होते है / Who are Blind supporters hindi

आज एक शब्द चर्चा में रहता है जिसको लोग अंध भक्त नाम से पुकारते है। आखिर ये अंध भक्त क्या चीज है। अंध भक्त हम जब भी किसी को किसी के साथ जुड़ते है या किसी को सहयोग देने की सोचते है तो लोग एक शब्द गढ़ देते है उस शब्द को अंध भक्त के नाम से पुकारते है। अब बात आती है अंधभक्त की आखिर इस शब्द को किसने गढ़ा ओर इसकी जरूरत क्यो आन पड़ी। जहा तक मैं समझता हूं अंधभक्त शब्द गढ़ने का मतलब  किसी  विरोधी की साजिश के चलते कहा जाता है । विरोधी इस शब्द का इस्तेमाल आखिर क्यों करते है यह जानना भी जरूरी है। जब विरोधी अपने काम मे सफल नही हो पाते है खासकर वे लोग जो राजनीति से जुड़े लोग है वे इस तरह की  साजिश को  करनेकी कोशिश करते है। जब जनता का ध्यान उनपर से हटता है तब वे जनता का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिये
इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते है।  जीवन मे ब्यक्ति को कुछ भी मिल जाय लेकिंन जब तक उसको अपने लिये कोई उपयुक्त जगह जिसको सीट कहते है वह नही मिलती है तब तक वह इस तरह की नोटंकिवाजि  करता रहता है। जीवन जीना एक कला है। जो इस कला को समझ गया उसका जीवन विरोधी में रहते भी सफल रहता है। लेकिन जो इस कला का महारथी नही है शब्दो के मायाजाल को समझ नही पाया वो जीवन मे घक्के खाता है। पढ़ लिख कर भी कुछ नही होना है यदि जीवन के मूल्य को तुम समझ नही पाये। जीवन को समझना जरूरी है। मानव जीवन हमे वो कीमती समय देता है जिसमे हम अपने ओर दुसरो के मूल्यों को आंक सकते है लेकिन जानवर ऐसा नही कर सकते है। हमे एक सुंदर जीवन सार्थक जीवन जीना चाहिये जिसमें हम ओर दूसरे खुश रहे । वो  जो हमारे विरोधी ही क्यो न हो। हम अपनी जलन या चिढ से उनको अंध भक्त कह देते है यह हमारे उतावलेपन को दर्शाता है। अच्छी सोच रखे । प्रेम के बीज बोये जो भविष्य में फल के रूप में आपके सामने आएंगे।
Previous
Next Post »