सपने में मधुमख्खी का छत्ता देखना / Sapne me madhumakkhi ka chhatta dekhna hindi

 सपने में मधुमख्खी का छत्ता देखना /Sapne me madhumakkhi ka chhatra dekhna hindi

सपने हम अपने जीवन मे बहुत बार देखते है। सपनो का आना कुछ कारण का संकेत भी होता है। यदि हम अपने जीवन मे कभी कोई सपना देखते है जिस सपने में हम अपने को नींद में पाते है। उसी नींद में हम सपने में मधुमख्खी का छत्ता देखते है तो उसके शुभ अशुभ दोनों परिणाम देखने को मिलते है। यदि किसी सपने में हम अपने को मधुमख्खी का सपना देखते है जिस सपने में  हम मधुमख्खी का छत्ता देखते है यदि ये  मधुमख्खी का छत्ता घर के अंदर सपने में दिखाई देता है तो यह शुभ है इस सपने का मतलब है कि आपके घर लक्ष्मी का आगमन हो रहा है। बहुत से धन आपके आने वाला है।  परिवार में एकता रहेगी। परिवार मजबूत होगा। परिवार के सदस्यों के पास धन की कमी नही रहेगी। यदि मधुमख्खी को सपने में फूल पर बैठा देखते है तो यह धन हानि का संकेत है । इस तरह के सपने ब्यापार में नुकसान का संकेत देते है। धन हानि के संकेत साफ दिखाई देते है ज्योतिषियों के यही कहना है कि धन हानि किसी भी रूप में होनी है। वास्तु के अनुसार धर में लाल मधुमख्खी का छत्ता लगना अशुभ है लेकिन यह अनुभव किया  गया है कि शहद वाली मधुमख्खी का छत्ता लगना किसी घर मे शुभ संकेत ही वर्तमान में देता है धन की कमी नही होती है। घर मे टूटा सीसा रखना भी अशुभ है। ।


इसे भी पढ़ो
















Previous
Next Post »