कोरोना में बुखार उतारने का घरेलू इलाज/ corona me bukhar utarne ka gharelu elaj hindi

  कोरोना में बुखार उतारने का घरेलू इलाज / Corona  me bukhar utarne ka gharelu elaj hindi

कोरोना में बुखार उतारने का घरेलू इलाज जानना ज़रूरी है। हमे जब भी कोरोना से पहले बुखार आता था तो हम घरेलू इलाज के लिये काली मिर्च तुलशी के पत्ते उबाल कर चाय बना लीजिये । इस चाय को कोरोना में भी लगातार दिन में दो से तीन बार अवस्य पीना चाहिये। इसी बीच मे दो घण्टे गैप में गिलोय का काढ़ा भी बना कर पी सकते है 2 से चार घण्टे का अंतराल रखना है । जब समस्या लग रही है जैसे बुखार या गले मे खिंच खींच उस समय Giloy गिलौय जूस पी सकते है। गिलौय बुखार के लिये बहुत कारगर है । यह मधुमेह के साथ अन्य बीमारियों में भी लाभ देता है। गिलौय हमारे शरीर की इम्युनिटी को भी मजबूत करता है। आजकल बाजार में गिलौय का जूस उपलब्ध है आप इसको घर पर ही खरीदने की सुविधा उपलब्ध है। जो लोग जीवन मे गिलौय का समय समय पट सेवन करते है उनको लाभ मिलता है लेकिन यह भी ध्यान रखिये की किंतनी भी बढ़िया चीज है उसको लगातार सेवन नही करना चाहिये। दूसरी समस्याओ के लिये नीचे का ब्लॉक पढ़ सकते है।








What are the benefits Arjun chhal in heart and cholesterol
अर्जुन छाल के फायदे ह्रदय ओर कोलोस्ट्रोल में






Previous
Next Post »