सपने में किसी को चूमने का मतलब / sapne me kisi ko chumma hindi

 सपने में किसी को चूमने का मतलब / Sapne me kisi ko chumma hindi

सपने में किसी को चूमने का मतलब यदि आप जानना चाहते है तो आप सही जगह पहुचे है। जैसे कि हम अपने जीवन मे अनेक सपने देखते है उन सपनों में हम बहुत बार किसी को चूमने का सपना भी देखते है। जब भी हम गहरी नींद में होते है उस समय यदि हम किसी को चूमने का सपना हमको आता है तो सबसे पहले हमको समझना होगा कि हमको सपना किस को चूमने का आ रहा है। सपने में हम किसी को भी चूमने का सपना देख सकते है जैसे कि एक मां अपने बेटे को चूमने का सपना देख सकती है  यदि मां अपने बेटे को सपने में चूमती है तो यह बच्चे के लिये एक तरीके से आशीर्वाद होगा। बच्चे की उम्र लम्बी होगी । बच्चे का स्वास्थ्य अचछा रहेगा। यदि कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका को चूमता है तो उनका प्यार भविष्य में बहुत तेजी से आगे बढ़ेगा। दोनों के रिस्ते में मजबूती आएगी। दोनों जीवन का भरपूर आनन्द लेंगे। लव लाइफ अच्छी चलेगी। भविष्य में दोनों शादी के गड़बन्धन में बंध सकते है। यदि कोई पति अपनी  पत्नी को प्यार करता है तो वह पत्नी जीवन के सुख भोगती है। पत्नी को वो मिलता है जिसकी उसको चाह होती है। पत्नी का पति से रिस्ता मजबूत होता है। यदि कोई कुँआरा लड़का किसी लड़की को चूमता है तो बहुत जल्द उसकी किसी लड़की से शादी हो सकती है। यदि कोई लड़की किसी लड़के को सपने में चूमती है तो बहुत जल्द उस लड़की के लिये शादी का प्रस्ताव आ सकता है। यदि कोई दादा दादी नाना नानी किसी बच्चे को चूमते है जो रिस्ते में उनका लड़का लड़की नाती नातिन लगती है तो इसको उनका आशीर्वाद समझो। आपकी उन्नति हो सकती है जीवन मे आप प्रगति करोगे । उम्र लम्बी होगी। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। यही संकेत इस सपने का समझिये।















Previous
Next Post »