कोरोना में घर की सफाई / How to clean house during corona hindi

कोरोना में घर की सफाई /  How to clean house during corona hindi

कोरोना में घर की सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिये। घर की सफाई तो हम सामान्य जीवन मे भी करते रहते है लेकिन कोरोना में विशेष सफाई की जरूरत है।  जिन लोगो को कोरोना हुआ है उन लोगो को अपने घरों को सेनिटाइजर जरूर करना चाहिये। जो लोग शहरों में छोटे घरों में रहते है या बन्द  एसी घरों में रहते है उनको कोरोना वायरस का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे घरों में कोरोना ज्यादा दिनों तक रह सकता है। जो लोग कोरोना पॉजिटिव है और वे बन्द घरों में रहते है उनको भोजन देने वाला ब्यक्ति कोरोना की चपेट में आने की उम्मीद है। इसलिये जब भी अपने निजी समन्धित ब्यक्ति को भोजन देने जाते है तो उस समय लापरवाही न करे। मुँह में मास्क पहन लीजिये।आखो में चश्मा लगा लीजिये। जब भो समन्धित कोरोना पॉजिटिव ब्यक्ति को भोजन दे उस समय 6 फिट से ज्यादा दूरी का अवश्य ध्यान रखे। घर को बराबर सेनिटाइजर करते रहे। यदि घर खुला हुआ है तो खतरा कम रहता है।वायरस  हवा में तीन घण्टे रह कर जमीन पर गिर जाता है  विशेषयो का यही कहना है। जब भी घर से बाहर जाये मास्क ओर चश्मा का प्रयोग कोरोना से बचाव में लाभदायक है।  कोरोना मरीज के बाथरूम को कोई भी इस्तेमाल न करे। यदि कोई कोरोना मरीज का बाथरूम इस्तेमाल करता है तो वह कोरोना पॉजिटिव होने की पूरे चांस हो जाते है। जिनको कोरोना है उनको इसको छिपाना नही चाहिये। बुखार होने पर या कोई परेशानी होने पर कोरोना की जांच अवस्य करनी चाहिये।
Previous
Next Post »