सपने में कांटे देखना / sapne me kante dekhna hindi

 सपने में कांटे देखना / Sapne me kante dekhna hindi

सपने में कांटे देखना का मतलब । यदि किसी सपने में कांटे देखना या कांटो में फंसना , कांटो में घिर जाना, कांटो में रेगिस्तान में चलना। यदि किसी सपने में कांटे देखते है या कांटो को देखते है या कांटो के जंगल की ओर जा रहे है या कोई ऐसा प्लान्ट देख रहे है जो कांटो का हो। जैसे कि हम अपने जीवन मे अनेक सपने देखते है उन सपनों में हम कभी कांटो का जंगल या कांटो में घिर जाते है या कांटो से बदन छिल जाता है तो इसका मतलब यही है कि किसी समस्या में आप घिर गये है। कांटो का मतलब ही समस्या है। आप जो कुछ भी कर रहे है उसमे समस्या आ सकती है या वह कार्य कठिन है। इसलिये अगर कोई कार्य जो कर रहे है उसको छोड़ दीजिये। क्योकि उसमे संकट आ सकता है। कांटो के रेगिस्थान में  चलना भी आगामी संकट का सूचक है। इस तरह के सपने आने पर उस सपनेंको तुलशी के पेड़ पर प्रकट कर दे। मंदिर में जाकर भगवान से प्राथना करे कि इस संकट से मुक्ति दे।।


इसे भी पढ़े












Previous
Next Post »