सपने में स्वयं ( खुद ) को गंजा देखना / sapne me swayam ko ganja ( without hair in head ) dekhna hindi

  सपने में स्वयं ( खुद) को गंजा देखना /Sapne me swayam ko ganga ( without hair in head ) dekhna hindi

 जब भी हम नींद में होते है उस दौरान ज्यादातर हम कुछ न कुछ सपना जरूर देख लेते है । उन्ही सपनो में हम कभी कभार सपने में अपने को गंजा देख लेते है। सपने में अपने को गंजा देखने पर बहुत से लोग डर जाते है उसका कारण मुंडन से है। हमारे यहां कुछ संस्कार ऐसे है जिनमे मुंडन कराया जाता है जो कि एक शुभ कार्य मे होता है  लेकिन  कुछ ऐसे चीजे भी हमारे यहां होती है जिनमे मुंडन कराया जाता है जैसे किसी का देहावसान हो गया हो। इसलिये सपने में मुंडन देखने पर घबराने की जरूरत नही है। यह शुभ है । इसका मतलब ही सकारात्मक है । आपके कार्य मे तेजी आएगी उसका कारण यह है कि आप कर्ज मुक्त हो गए हो। दुसरो का विस्वाश आप पर ज्यादा बढ़ गया है। वो आपको किसी भी कार्य के लिये धन उधार दे सकते है। यदि आप ब्यापार करते है तो लोगो का भरोशा आप पर बढा है। जीवन मे उन्नति के पल आने वाले है। नॉकरी में है तो कोई अतिरिक्त फायदा मिल सकता है जिससे आप कर्ज मुक्त हो जाओगे। यह सपना शुभ है।
Previous
Next Post »