फूल एक लघु कहानी / phul ek laghu kahani hindi

फूल एक  लघु कहानी /  phul ek lghu kahani hindi

फूल एक कहानी

फूल की अपनी कहानी है एक दिन फूल अपने दुखड़े सुनाने लगी तो पता चला कि सुंदर से दिखने वाला फूल जिसकी महक से लोग प्रसन्न होते है जिसको मन्दिर में चढ़ाया जाता है वह भी प्रसन्न आजकल नही है जब फूल ने अपना दुखड़ा लोगो को सुनाया तो पता चला कि फूल भी कोरोना ने नाखुश है जब लोगो ने उससे यह जानना चाहा कि इसका कारण क्या है तो फूल कहने लगा कि कोरोना में मेरा सम्मान घटा है । पहले लोग मुझको भगवान पर चढ़ाते थे। मैं भगवान के गले का हार बनता था लेकिन अब ऐसा नही है।अब लोग मन्दिर नही जाते।पूजा पाठ नही कराते। अब तो म्रत्यु सैया पर भी लोग मुझे नही चढ़ाते । न जाने मुझसे ऐसा कौन सा अपराध हो गया  जो लोग कोरोना मैं मुझको भूल गये। लोगो ने फूल से कहा चिन्ता मत कर बहन बहुत जल्द
तुम्हारे दिन फिरने वाले है। दुनिया के बड़े देशों ने वेक्सीन नाम की चीज बनाई है जो कोरोना का अंत करेगी।उसके बाद लोगो को आपकी याद आएगी। लोग मन्दिर जाएंगे आपको डाल से तोड़ कर या  दुकानदार से खरीद कर ले कर भगवान को चढ़ाएंगे। हर जगह  तुम्ही को लेकर जयजयकार होगी । आखिर तुम फूल हो । तुम सुंदर हो।दुनिया बिना तुम्हारे  जयजयकार  नही होती। मृत्यु सैया पर भी तुम चढ़ती। तुम्हारा सम्मान जन्म से  म्रत्यु तक बना रहेगा । आखिर तुम फूल हो सुंदर हो। 







Previous
Next Post »