सपने में भगवान शिव के साक्षात दर्शन / Sapne me bhagwan shiv ke sakshat darshan hindi

सपने में भगवान शिव के साक्षात दर्शन
भगवान शिव की पीतल या कांस की मूर्ति
सपने में भगवान शिव के दर्शन वो भी साक्षात हो जाय तो क्या बात है। कहते है जिसकी जैसी सोच होती हैऔर जिस तरह के कर्म होते है । सपने भी उसी अनुरूप उसको  आते है। यदि किसी स्वप्न्न मे आप गहरी नींद में है और उस स्वप्न्न मे आप को भगवान शिव के दर्शन हो जाते है और वो स्वप्न्न सुबह का हो। इस तरह के सपने बहुत ही शुभ होते है। इस सपने का मतलब यह है कि भगवान शिव की कृपा आप पर बनी  हुई है। दूसरी चीज यह है कि आप भगवान शिव के भक्त है बहुत दिनों से उनके मन्दिर नही गये । इसलिये भी यह सपना आपको आ रहा है। आप शिव मंदिर जाकर शिव लिंग पर जल का अभिषेक कीजिये।  दूध दही से शिव लिंग का अभिषेक कीजिये। बेल पत्र चढ़ा कर फूल चढ़ा कर भगवान शिव की आरती करें। ओम नमो शिवायः का जाप कीजिये। आपको बहुत  ही लाभ होगा। जीवन आनन्द से कटेगा। दुनिया तो इस जीवन के लिये जोड़ती है आप दूसरे जीवन के लिये जोड़ रहे है ओर साथ ही ये जीवन भी आनन्द सेबकतेगा । यह समझ लीजिये। भगवान शिव का निवाश कैलाश पर्वत शास्त्रों में माना गया है। यदि शिव जी की कृपा आप पर रहती है तो आपकी पहुँच मतलब अप्प्रोच कैलाश पर्वत तक हो जाएगी। कहने का मतलब यह है कि शिव के खास भक्त आप हो सकते है। शास्त्रों में कहा गया है कि शिव बहुत भोले है । उनको मनाना आसान है बस आपको उनकी भक्ति ओर अपने नित्य कर्म में लगे रहना है।
यदि भगवान शिव की कृपा आप पर बनी हुई है तो माता जगदम्बा की कृपा तो स्वतः ही आपको प्राप्त हो जाएगी ।
भगवान शिव की कांस या पीतल घातु से बनी मूर्ति को घर मे रख कर पूजा करनी चाहिये। यह शुद्ध मूर्ति होती है। शिव प्रेमी ही इसको खरीद सकते है। पीतल की घातु का शिव लिंग भी मिलता है जिसको घर के मंदिर में रख कर पूजा जा सकता है। पीतल ओर कांस की  धातु शुद्ध मानी जाती है। 














Previous
Next Post »