is it possible to live with out marriage know hindi / क्या बिना शादी के रहना संभव है जाने

Is it possible to live with out marriage know hindi / क्या बिना शादी के रहना संभव है जाने

Yes हा बिना विवाह के भी सुंदर जीवन जिया जा सकता है दुनिया में अनेक लोग हुए और है जिन्होंने विवाह नही किया लेकिन वे अपने जीवन में सफल  रहे। भारत में इसके सफल उदाहरण अब्दुल कलाम आजाद थे। जो एक सफल  वैज्ञानिक के बाद भारत के राष्ट्र पति भी थे। उनको भारत देश से प्रेम था और जिसको भारत से प्रेम होता है और इसी प्रेम के नाते और योग्यता के कारण वे भारत के राष्ट पति चुने गए।  आज की तारीख में भी भारतवासी अपनी आखों में un लोगो  को बैठाते है उदाहरण देखिए श्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भारत योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश उसके सच्चे उदाहरण है असम में हेमंत शर्मा मुख्यमंत्री उसके उदाहरण है। श्री नरेंद्र मोदी जी ने विवाह के वावजूद भी  एकांकी जीवन जिया और वे अपना जीवन देश को समर्पित कर दिए और जिस देश की सच्चे अर्थों में सेवा की जिस वजह से लोग उनको प्यार करते है और चुनाव में उनकी झोली को वोटो से भर देते है । मोदी जी जनता के प्रेम को समझते है और सूद समेत उसको लोटाते है। योगी जी  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री है उन्होंने भी अविवाहित रहना कबूल किया और सन्यास ले लिया । आज देश की सच्ची सेवा कर रहे है।






अविवाहित जीवन कही बुढ़ापे की तकलीफ तो नही जाने

बिल्कुल नही । हम इस पृथ्वी पर अकेले ही आए है।अकेले ही जाना है तो फिर डर किस बात का की।बुढ़ापा किस तरह कटेगा। यह तो उनको चुबता है जो नकारा होते है जो अपना काम ठीक ढंग से नही कर पाते है। जिनमे आलस्य भरा पड़ा है जो दूसरे की रोटी को तकते है। जो खुद कमाने में अपने घरेलू कार्य में सक्षम है उनको तो किसी बात की चिंता नहीं होनी चाहिए। आज लड़के तो छोड़िए अनेक लड़किया जिनकी उम्र पेतिस या चालीस पार कर चुकी है इस umre रिश्ते तलाश रही है अगर रिसता मिला तो ठीक नही।भी मिला तो अपना जीवन आसानी से कट जायेगा शायद यही सोच कर विवाह में देरी कर दी होगी। अनेक लड़किया तो विवाह के बारे में सोचती भी नही और अपने जीवन में।सफल रही है उसके उदाहरण ममता बनर्जी और मायावती जी रही है । उन्होंने आजीवन अविवाहित का शायद प्रण लिया और अपने जीवन में सफल रही है।








Previous
Next Post »