why built Temple in Whole world during Modi govt, know hindi / मोदी जी के राज में पूरी दुनिया में मंदिर निर्माण क्यों समझे

Why  Built Temple in the  whole world during Modi govt know hindi / मोदी जी के राज में पूरी दुनिया में मंदिर निर्माण क्यों समझे

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जब से केंद्र में आए है और भारत के प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला है तब से एक चीज देखने को मिल रही है वह है पूरी दुनिया में मंदिरों का निर्माण। एक समय पूरी दुनिया में सनातन धर्म था उसके निशान आज भी पूरी दुनिया में मौजूद है लेकिन पिछले कुछ समय से सनातन का प्रचार कुछ ज्यादा ही चल रहा है और वो सब जो हो रहा है उसको लोग मोदी जी से जोड़ कर देख रहे है और अब तो उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी जी से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। योगी जी तो वैसे भी संत है उनकी अपनी संत की वेश भूषा भारत में इतनी ज्यादा प्रचलित हो गई है की लोग गेरुवा ,लाल ,पीला  कपड़ा पहने लगे है बाजार में इस तरह के कुर्ते और दूसरे कपड़े खूब बिकने लगे है। भारत में भाजपा की सरकार है हिंदू लोग इस सरकार को पसंद करते है अब तो दूसरे समुदाय का झुकाव भी इस पार्टी की और हुआ है। भारत में लोग हिंदू के विरुद्ध कुछ सुनने को तैयार नहीं और इसी का फायदा भाजपा सरकार को मिलता है। 










हम बात हिंदू मंदिरों की कर रहे थे तो भाजपा सरकार ने श्री नरेंद्र मोदी जी के शासन में भगवान राम का मंदिर अयोध्या में बन रहा है वैसे मंदिर कोर्ट के आदेश से बन रहा है लेकिन सारे हिन्दू जानते है की यह मोदी जी की देन है भाजपा की देन कह सकते है भाजपा के नेताओ ने जो वादा जनता से किया था उसको पूरा किया। कसमीर से धारा 356 हटाई ये दोनो मसले असंभव थे लेकिन भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने इसको करके दिखाया। अब जब भाजपा की सरकार देश में चल रही है तो विदेशों में रह रहे हिंदुओ का झुकाव भी इस और होना वाजिफ है उन्हे भी भारत की तरक्की से खुशी है । आज जो विदेशों में भारतीय रहते है वे बड़े गर्व से कहते है की हम भारत से है और साथ ही अपने को हिन्दू बड़े गर्व अपने धर्म का बखान करते है ऐसे में यदि मोदी राज में विदेशो में मंदिर बन रहे है जो यह सनातन धर्म की जीत है और तमाचा उन लोगो के लिए है जो सनातन की बुराई अपने फायदे के लिए चुनावो में करते है। चुनाव लडने के अनेक तरीके हो सकते है लेकिन सनातन को गाली देकर चुनाव लडना बिल्कुल गलत है। 







Previous
Next Post »