सपने में दुर्गा माता की आरती करते देखना / Seeming Durga goddess in dream hindi

सपने में दुर्गा माता की आरती करते देखना  / durga goddess seening in dream hindi



Dream Durga Mata hindi
सपने में दुर्गा माता को देखना और आरती करना

सपने में दुर्गा माता जी की आरती करते स्वयम को देखना का क्या मत्तलब है क्या आप जानते है यदि जानते है तो शायद आपको उसके लाभ के बारे में भी पता होगा। जो लोग सपने में दुर्गा माता जी को देखते है या उनकी आरती करते स्वयम को देखते है।  पहले तो यह जान लीजिये की इस तरह के सपने किन्ही खास लोगो को ही आते है । खासकर उन लोगो को इस तरह के सपने आते है जो रातदिन भक्ति भाव से माता की आराधना  करते है या पूर्व जन्म के अपने कर्मो के कारण शुभ फल प्राप्त करने के लिए उनको माता अपनी दर्शन देती है या इस जन्म में माता उनकी भक्ति भाव मे डूबे रहने के कारण उनके मन में भक्ति भाव जगाने के कारण उनको इस तरह के सपने आते  रहते है ओर दूसरे इस तरह के सपने उन लोगो को आते है जो भाग्यवान होते है ऐसे लोग किस्मत लेकर ही पैदा होते है अगर वे गरीब परिवार में भी पैदा होते है तब भी उनको दुर्गा माता का आशीर्वाद जन्मजात मिला होता है । बस उनको को एक रास्ते की तलाश होती है जिससे वे असीम धन अपने जीवन मे कमाते है। जो लोग सपने में दुर्गा  माता जी की पूजा करते अपने को देखते है उनके ऊपर  दुर्गा माता की असीम कृपा होती है वह बहुत जल्द धनी बनते है उनके घर बहुत रुपया पैसा आता है। वह धन से खेलते है ओर दुसरो को भी उसका आनन्द देते है दान तीर्थ यात्रा भी खूब करते है। इसलिए सपने में दुर्गा माता की पूजा आरती करना एक  शुभ सपना है। आपको माता की कृपा सहज प्राप्त है। भाग्योदय से आपको  यह सब मिला है इस जन्म में तो सुख भोगेगे ही अगला जन्म भी सुख मिलेगा।














Our other blog












Previous
Next Post »