आजकल रिश्ता की बातचीत चलने पर भी रिश्ता टीका होने की गारंटी क्यों नही समझे

आजकल रिश्ता की बातचीत चलने पर भी रिश्ता टीका होने की गारंटी क्यों नही समझे

जब विवाह की बातचीत चलती है तब हम अनेक जगह बातचीत चलाते है लेकिन बहुत बार बातचीत अपने मुकाम पर पहुंचने से पहले ही दम तोड देती है जिसके अनेक कारण हो सकते है उनमें से एक कारण धोखा अविश्वास भी होता है यह धोखा अविश्वास सिर्फ आपको अकेले नहीं मिल रहा है जिन लोगो ने यह धोखा अविश्वास आप पर जता रहे है असल में उनको भी अनेक जगह से यह मिल चुका होता है लोग कुछ दिन बात करके जब बात आगे नहीं बढ़ाते है तब अविश्वास की खाई खड़ी हो जाती है इसी खाई को पाटना ही रिश्ते में विश्वास को कायम करना है बस इसका सरल उपाय यह है की जितनी जल्दी हो सके रिश्ते में आगे बढ़े और कम से कम रोका की रस्म जरूर कर लीजिए। जब किसी रिश्ते में रोका हो जाता है तब कोई भी पक्ष  फिर अपना बायोडाटा ग्रुप में नही डालता है। अब होता यह है की लोग ग्रुप में रिश्ते की बातचीत चल रही होती है और दूसरी तरह लोग अपना बायोडाटा भी डाल रहे होते है जिसमे की जो लोग ग्रुप में नए जुड़ रहे होते है उनको धोखा अविश्वास नजर आ रहा होता है। यदि किसी रिश्ते में आपकी बातचीत चल रही है और आपको लग रहा है की हमको अगला पक्ष धोखा तो नही दे रहा है तब आपको उनसे सीधे बातचीत कर लेनी चाहिए। एक तरफ आप बातचीत आगे नहीं बढ़ाए और दूसरी तरफ यह सोचेंगे की दूसरा बायोडाटा भी नही डाले यह संभव नहीं हो सकता है। कोशिश करे की जब किसी रिश्ते की बातचीत चल रही हो उसको लटकाने भटकाने का काम नही करे इससे आप अपनी विषयनिता खो देते है।  यह पहला प्वाइंट है अगले प्वाइंट पर किसी अन्य ब्लॉग में बातचीत करेगे।









पहले लड़की वाले वर का घर परिवार देखते थे जिससे ये अंदाजा लगाया जाता था की लड़की उक्त घर में देने लायक है की नही अब ये काम मोबाइल ने कर दिया है मोबाइल ने लोगो को स्मार्ट तो बना दिया लेकिन समाज में लोगो के।बीच एक गहरी खाई खोद दी है जिसको पातना मुस्किल हो रहा है । जो काम आपस में मिल कर बाते करके होता है वो मोबाइल से नही हो सकता है। आजकल लोग फ्यूचर बनाने के चक्कर में खुद को दंड दे रहे है और साथ ही अपने परिवार और समाज को भी परेशान करके रखा है आजकल ऐसे लोगो की संख्या बढ़ रही है जब ऐसे लोगो का फ्यूचर नही बनता है तब रोते है काश शादी करके समय से घर बसा लेते और जब फ्यूचर बन जाता है तब अधिकांश की उम्र निकल जाती है वो भी रोते है सामाजिक जीवन में खाली धन के बल ही जिया नही जा सकता है। जीवन जीने के लिए समय से विवाह जरूरी है जो लोग समय से विवाह करते है उनको कोलोस्ट्रोल,हार्ट अटैक , स्किन दिसजीज, गुप्त रोग कम ही होते है। आजकल अधिकतर लोगो का कोलोस्ट्रोल बढ़ जाता है जिसका मुख्य कारण विवाह का समय से नही होना भी एक कारण हो सकता है।




























Previous
Next Post »