सपने में सत्यनारायण की पूजा करवाना का मत्तलब /,Dream satyanarayan Puja hindi

सपने में सतनारायण की पूजा करवाने का मत्तलब / Dream satyanarayan Puja hindi

सपने में सत्यनारायण पूजा करवाते देखना
Dream satnarayan Puja hindi 

सपने में सत्यनारायण भगवान को देखना या उनकी।पूजा करना उनकी कथा सुनना क्या संकेत देता है। जो।हिंदू धर्मलमभी है उनके लिए सत्यनारायण भगवान की पूजा का विधान है उस विधान को शास्त्रों में और सत्यनारायण की कथा में इसलिए बताया गया है की सत्यनारायण भगवान की को लोग सच्चे मन से पूजा पाठ करते है और  प्रसाद चढ़ा कर फल फूल धूप दीप अक्षत्र तिलक कर उनकी पूजा करते है और किसी ब्राह्मण द्वारा उनकी कथा सुनने का विधान है जब जजमान पूरी कथा सुनते है तब उनको अनेक शुभ।फल मिलते है सत्यनारायण भगवान उनके दुःख कष्ट हर लेते है। शास्त्रों में सत्यनारायण भगवान को बहुत ही अच्छा करने वाला मंगल करने वाला बताया गया है  ऐसे सत्यनारायण भगवान यदि किसी के स्वप्न में आते है तो उन पर मानो सत्यनारायण भगवान की असीम कृपा रही होगी। सत्यनारायण भगवान किसी के स्वप्न में आना इतना आसान नहीं तो कठिन भी नही है बस उनको सच्चे मेक दिल से उनकी पूजा अर्चना करनी चाहिए और उनकी कथा सुननी चाहिए। कथा के बाद प्रसाद लेना नही भूलना चाहिए।

सपने में सत्यनारायण भगवान  की पूजा करने का मतलब क्या संकेत  /, Dream satyanarayan Puja hindi

सपने तो हम अपने जीवन मे अनेक देखते है लेकिन कुछ सपने हमारे जीवन मे भूले नही भूलते है उसका कारण यह है कि उस तरह के सपने एक तो हर बार आते नही है दूसरे यह सपने सबको नही आते है अब आप सपने में सत्यनाराण भगवान की  पूजा कथा करवा रहे है तो इस तरह के सपने विरले होते है यह सबको नही आते है यह सपने उनको आते है जो सत्यनारायण भगवान के परम भक्त होते है जो उनको अपने दिल मस्तिष्क में बैठा चुके है साथ ही अपने दैनिक जीवन के कार्य भी कुशलता से कर रहे है। भगवान उनको ही पसन्द करते है जो अपने नित्य कार्य करते हुए उनकी आराधना करते है ऐसे लोगो से भगवान प्रसन्न रहते है। यदि किसी सपने में आप सत्यनारायण भगवान की पूजा करवा रहे है पूजा देख रहे है कथा सुन रहे है तो यह आपके भाग्य के लिये चमत्कारिक है। किस्मत आपका साथ देगी। यह एक शुभ सपना है।













Previous
Next Post »